इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)की शुरुआत को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा अपडेट दिया है। मीडिया से बात करते हुए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का वीडियो सामने आया। राजीव शुक्ला ने बताया की 23 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी। हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने बताया कि आईपीएल की शुरुआत 20 या 21 मार्च से होगी। 21 मार्च से लीग की शुरुआत होगी।
आईपीएल को लेकर यह बड़ा अपडेट बीसीसीआई के स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद आया है। हालांकि, अभी शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। मुंबई में बीसीसीआई के इस बैठक में सचिव और कोषाध्यक्ष का चयन हुआ। बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष चुना गया। दोनों निर्विरोध चुने गए।
आईपीएल में आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट होंगे लागू
इंडियन प्रीमियर लीग आगामी सत्र के दौरान भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करना होगा। पता चला है कि आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करने का निर्णय रविवार की बैठक के दौरान लिया गया था। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने पीटीआई के बताया, “अब से, लेवल 1, 2 या 3 के उल्लंघन के लिए आईसीसी द्वारा स्वीकृत दंड लगाया जाएगा। आज तक, आईपीएल की अपनी आचार संहिता थी, लेकिन आगे चलकर आईसीसी टी20 नियमों के अनुसार खेल की शर्तों का पालन किया जाएगा।”
25 मई को फाइनल
क्रिकइंफो के अनुसार 2025 आईपीएल 21 मार्च से शुरू होगा। ईडन गार्डन टूर्नामेंट के पहले मैच के साथ-साथ 25 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा। 2025 सीजन में 74 मैच होंगे। पिछले तीन सीजन में भी इतने ही मैच हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार 2025 डब्ल्यूपीएल 7 फरवरी से 2 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।
ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी
इससे पहले नवंबर 2024 के अंत में 2 दिन का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुआ था। ऋषभ पंत ने आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल चैंपियन बनी थी। उनको पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे वह लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
वेंकटेश अय्यर सबसे महंगे ऑलराउंडर
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में दोबारा खरीद लिया। इससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे ऑलराउंडर बन गए। पिछले सीजन में आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला किया था और फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था।
वुमेंस प्रीमियर लीग को लेकर अपडेट
वुमेंस प्रीमियर लीग को लेकर भी राजीव शुक्ला ने बड़ी जानकारी दी। 2025 में डब्ल्यूपीएल का तीसरा सत्र खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूपीएल के आयोजन स्थल लगभग तय हो चुके हैं। 4 जगहों पर मैचों का आयोजन होगा। जल्द ही इनकी घोषणा कर दी जाएगी। डब्ल्यूपीएल समिति की बैठक का भी राजीव शुक्ला हिस्सा थे। उन्होंने यह भी बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होगा। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।
.