CSK vs MI, IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और शानदार अर्धशतक लगाया। ऋतुराज ने इस मैच में टीम को संभालने का काम किया और तीसरे नंबर पर आकर टीम को जीत की पटरी पर लाने का काम किया।

सीएसके का पहला विकेट इस मैच में 11 रन पर गिर गया था और फिर ऋतुराज ने मैदान पर आकर दूसरे विकेट के लिए रचिन के साथ 67 रन की अहम साझेदारी की। यही नहीं इस मैच में ऋतुराज ने अपने आईपीएल करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का भी कमाल किया तो वहीं शुभमन गिल के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इस मैच में सीएसके ने मुंबई को 4 विकेट से हराया और सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज की।

ऋतुराज ने 22 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ये उनका इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक रहा। इस मैच में उन्होंने 26 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई तो वहीं रचिन रविंद्र ने भी कमाल की पारी खेली और 45 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेली।

ऋतुराज ने गिल को छोड़ा पीछे

ऋतुराज ने 53 रन की पारी खेली और आईपीएल में 2020 से ये उनका 21वें 50 प्लस स्कोर रहा। उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2020 से इस लीग में अब तक 20 बार 50 प्लस की पारी खेली है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर डुप्लेसिस हैं जिन्होंने इस अवधि में कुल 25 बार 50 प्लस की पारी खेली है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (2020 से)

25 – फाफ डु प्लेसिस (74 इनिंग्स)
24 – केएल राहुल (65 इनिंग्स)
23 – विराट कोहली (76 इनिंग्स)
21 – ऋतुराज गायकवाड़ (66 इनिंग्स)
20 – शुभमन गिल (76 इनिंग्स)
19 – सूर्यकुमार यादव (65 इनिंग्स)