आईपीएल में एल-क्लासिको कहे जाने वाले मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का सामना होगा। चेन्नई की कमान युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है वहीं मुंबई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। हार्दिक एक मैच के बैन के चलते इस मुकाबले से बाहर हैं। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान चेपॉक पर खेला जाएगा।

चेन्नई को ढूंढने हैं कई सवालों के जवाब

ऋतुराज गायकवाड़ का कहना था कि टीम के टॉप ऑर्डर को लेकर उन्हें फैसला करना है। डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र में ओपनिंग कौन करेगा। ट्रेनिंग सेशन में रचिन काफी समय तक माइकल हसी और स्टीफन फ्लेमिंग से बात कर रहे थे जिसके बाद उनका पलड़ा भारी दिखाई देता है। इसके अलावा दीपक हूडा और विजय शंकर में किसे मौका मिलेगा यह भी देखना होगा।

घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले अंशुल कंबोज को भी मौका मिल सकता है। चेन्नई ने यहां की पिच का व्यवहार देखते हुए पिछले साल मेगा नीलामी में रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल और दीपक हुड्डा को अपनी टीम से जोड़कर अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत किया। टीम के पास पहले से ही अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा थे।

संभावित XII: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, अंशुल कंबोज

मुंबई इंडियंस को भी नए संयोजन की जरूरत

मुंबई इंडियंस के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या टीम का हिस्सा नहीं होंगे। सूर्यकुमार यादव के हाथमें टीम की कप्तानी होगी। हार्दिक की जगह टीम कॉर्बिन बॉश को मौका दे सकती है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में खत्म हुए SA20 में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं चेन्नई कि स्पिन ट्रैक वाली पिच के लिए मुजीब उर रहमान को भी मौका मिल सकता है।

सत्यराराणय राजू को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर चुना जा सकता है। मुंबई के तेज गेंदबाजी आक्रमण में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और रीस टॉपले और बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल है जबकि कॉर्बिन बॉश की उपस्थिति चीजों को दिलचस्प बनाती है। मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा और मुजीब उर रहमान पर मुंबई के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी।

संभावित XII: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू/अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर

CSK vs MI, Dream 11 TEAM 1

कप्तान- तिलक वर्मा
उप-कप्तान – रविंद्र जडेजा
विकेटकीपर- रियान रिकेलटन
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, रचिन रवींद्र, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, मिचेल सेंटनर, सैम करन
गेंदबाज – मथीशा पथिराना

CSK vs MI, Dream 11 TEAM 2

कप्तान – ऋतुराज गायकवाड़
उप-कप्तान – रचिन रविंद्र
विकेटकीपर: रियान रिकेल्टन
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, शिवम दुबे
ऑलराउंडर: रविंद्र जड़ेजा, रवि अश्विन
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज