IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके इस वक्त बुरे हालात से गुजर रही है। 5 मैचों में ये टीम पहले मुकाबले को छोड़कर बाकी के चार मैच गंवा चुकी है। सीएसके का जिस तरह का प्रदर्शन हो रहा है अगर ऐसा ही रहा तो फिर इस टीम के लिए ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ना भी मुश्किल हो सकता है। इस टीम के मुख्य गेंदबाज विरोधी टीमों के खिलाफ रन लुटा रहे हैं और ज्यादा प्रभावी नहीं दिख रहे हैं।

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में सीएसके के खिलाफ 20 ओवर में 219 रन बने जिसमें इस टीम के मुख्य बॉलर्स जैसे कि मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 52 रन दिए जबकि अश्विन ने 4 ओवर में 48 रन लुटा दिए तो वहीं खलील अहमद के 4 ओवर में 45 रन बने। वैसे सीएसके टीम में कुछ अन्य फास्ट बॉलर्स भी हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा रहा है। सीएसके की टीम में देसी यॉर्कर किंग अंशुल कंबोज समेत कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन जैसे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन सब बेंच पर ही हैं। इसमें से अंशुल कंबोज ने तो घरेलू स्तर पर एक पारी में 10 विकेट लेने का भी कमाल कर चुके हैं।

सीएसके ने अंशुल पर खर्च किए 3.4 करोड़ रुपये

सीएसके ने इस सीजन के लिए 20 लाख की बेस प्राइस वाले अंशुल कंबोज को 3.4 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। सीएसके ने दिल्ली और मुंबई को पीछे छोड़कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अब तक खेले 5 मैचों में इस खिलाड़ी को कप्तान ऋतुराज ने नहीं आजमाया है। अंशुल आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और फिर उन्हें सीएसके का साथ मिला।

एक पारी में 10 विकेट ले चुके हैं अंशुल कंबोज

अंशुल कंबोज हरियाणा के तेज गेंदबाज हैं और घरेलू स्तर पर उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अपनी टीम के लिए दलीप ट्रॉफी में 8 विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने हरियाणा के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया था और उन्होंने ये कमाल लाहली स्टेडियम में किया था। 24 साल के अंशुल कंबोज ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 22 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 26 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट रहा है।

2024 में किया था आईपीएल डेब्यू

साल 2024 में अंशुल कंबोज ने आईपीएल डेब्यू किया था और इस सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। अंशुल कंबोज को देसी यॉर्कर किंग के नाम से भी जाना जाता है और दाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले अंशुल हिट द डेक बॉलर हैं। अंशुल लंबे कद के गेंदबाज हैं और अगर उन्हें पेस के अनुकूल पिच मिल जाती है तो वो बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं। अंशुल की खासियत ये है कि वो दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और वो लगातार एक ही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी कर सकते हैं। अंशुल अपना हीरो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को मानते हैं और अपनी एक्यूरेट लाइन लेंथ की वजह से काफी प्रभावशाली साबित होते हैं।