IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के पहले 6 लीग मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद वो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं इस पर संदेह पैदा हो गया है। सीएसके ने इस सीजन के अपने छठे लीग मैच में केकेआर के खिलाफ काफी खराब बैटिंग की और 103 रन बनाए जो इस टीम का आईपीएल में दूसरे सबसे लो स्कोर था। इस मैच को केकेआर ने 8 विकेट से जीत लिया था।

सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बरकरार

केकेआर से मिली हार के बाद सीएसके अंकतालिका में 2 अंक के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई और टीम का नेट रन रेट भी काफी खराब है जो अभी -1.554 है। अब सीएसके को 8 लीग मैच और खेलने हैं और इस टीम के पास अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका बचा है, लेकिन इसके लिए एमएस धोनी की टीम को बड़ा उलटफेर करना होगा। आम तौर पर जो टीम 16 अंक बना लेती है उसका लगभग प्लेऑफ में पहुंचना तय होता है और अभी सीएसके ऐसा कर सकती है।

जीतने होंगे बाकी के बचे सभी मैच

पिछले सीजन में यानी साल 2024 में आरसीबी ने अपने पहले 8 में से 7 मैच गंवा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था। आरसीबी के 14 अंक थे और वो टीम चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंच गई थी। इसको देखते हुए सीएसके के पास भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। हालांक इसके लिए एमएस धोनी की टीम को बचे हुई सभी 8 मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि अन्य टीमों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा ना हो।

एमएस धोनी के हाथों में टीम की कमान

अब सीएसके अगर अपने सभी 8 मैच जीत जाता है तो इस टीम ने कुल 18 अंक हो जाएंगे और वो आगे बढ़ जाएगा। वहीं अगर इस टीम के 14 अंक भी रहते हैं तो भी उनके पास आगे बढ़ने का मौका होगा। सीएसके ने सीजन का पहला मैच जीता था, लेकिन बाद से सभी 5 मैचों में उसे हार मिली। इस टीम के लिए पहले 5 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी की थी जबकि छठे मैच में केकेआर के खिलाफ कप्तानी का मोर्चा धोनी ने संभाला था और इस टीम के आगे के मैचों में भी वही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।