इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बचे हुए मैचों के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को साइन किया है। ब्रेविस को तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स विदेशी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करने में सफल रही क्योंकि स्क्वाड में एक विदेशी स्लॉट बचा हुआ था।
पिछले साल के अंत में हुए मेगा ऑक्शन में ब्रेविस का बेस प्राइस केवल 75 लाख रुपये था, लेकिन CSK ने उन्हें लगभग तीगुनी कीमत 2.2 करोड़ रुपये में साइन किया है। बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस बीते 3 सीजन मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे। वह तिलक वर्मा के काफी अच्छे दोस्त हैं। बीते कुछ आईपीएल सीजन में दोनों के मजेदार वीडियो भी आते रहे हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के लिए कुछ ही मैच खेले हैं। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान चर्चा में आए थे। उनकी तुलना दिग्गज एबी डिविलियर्स से की जाने लगी थी। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 10 मैच खेले हैं और एमएलसी और साउथ अफ्रीका 20 में भी उनका प्रतिनिधित्व करते हैं।
शानदार फॉर्म में ब्रेविस
21 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले ही 81 टी20 मैच खेले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 145 के करीब है। आईपीएल में आने पहले वह अपनी घरेलू टीम टाइटंस के लिए अच्छी फॉर्म में थे। उन्होंने लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी मैचों में लगातार रन बनाए हैं। वह इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका 20 में भी बहुत अच्छे फॉर्म में थे। टूर्नामेंट में शीर्ष 10 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ब्रेविस ने 184.17 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
मुंबई इंडियंस से अगला मैच
सीएसके का अगला मैच 20 अप्रैल को वानखेड़े में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। ब्रेविस संघर्षरत सीएसके की टीम से जुड़ेंगे, जो अब तक केवल दो जीत के साथ सबसे निचले स्थान पर है। वह इस सीजन में सीएसके के दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मुंबई के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को साइन किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
