IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 के लिए कुछ नियमों में बदलाव किए। इसके तहत बोर्ड ने लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटा दिया साथ ही स्लो ओवर रेट को लेकर जो कप्तानों पर बैन लगाया जाता है इसको लेकर भी नया नियम बना दिया गया है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि अब स्लो ओवर रेट के लिए कप्तानों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। इसकी जगह उन्हें डिमेरिट अंक दिए जाएंगे और बेहद विषम परिस्थिति में ही बैन लगाया जाएगा।

स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान पर नहीं लगेगा प्रतिबंध

गुरुवार को मुंबई में बीसीसीआई कार्यालय में कप्तानों की बैठक में बीसीसीआई ने 10 फ्रेंचाइजियों को सूचित किया कि स्लो ओवर रेट के लिए अब कप्तानों पर बैन नहीं लगाया जाएगा। इसके बजाय आईसीसी की तरह एक नई प्रणाली शुरू की गई है जिसमें अपराध की गंभीरता के आधार पर कप्तान को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे। ये डिमेरिट अंक तीन साल की अवधि के लिए जारी रहेंगे।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि कप्तानों को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे, लेकिन धीमी ओवर रेट के लिए मैच प्रतिबंध का सामना उन्हें नहीं करना पड़ेगा। लेवल 1 के अपराध पर डिमेरिट पॉइंट्स के साथ 25 से 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाएगा जिसकी गणना अगले तीन वर्षों के लिए की जाएगी। लेवल 2 का अपराध यदि बिल्कुल गंभीर माना जाता है तो चार डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि प्रत्येक 4 डिमेरिट अंक के लिए मैच रेफरी 100 फीसदी जुर्माना या अतिरिक्त डिमेरिट अंक के रूप में जुर्माना लगा सकता है। ये डिमेरिट अंक संभावित रूप से भविष्य में मैच प्रतिबंध का कारण बन सकते हैं, लेकिन धीमी ओवर रेट के लिए बैन तुरंत नहीं लगाया जाएगा। आईपीएल में धीमी ओवर-रेट के लिए कुछ कप्तानों को बैन किया जा चुका है। पिछले सीजन में ऋषभ पंत को अपनी टीम की धीमी ओवर-रेट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने से चूकना पड़ा था। वहीं हार्दिक पांड्या पिछले सीजन के स्लो ओवर रेट की वजह से आईपीएल 2025 में सीएसके के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।