देवेंद्र पांडे। भारतीय टीम के सहायक कोच के पद से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद अभिषेक नायर की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में वापसी हुई है। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो गए हैं। नायर पहले केकेआर के लिए काम कर चुके हैं और एकेडमी में नए खिलाड़ियों को तैयार करने में मुख्य भूमिका निभा रहे थे। आईपीएल 2024 के दौरान वह टीम के साथ थे, जब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी।

द इंडियन एक्सप्रेस ने पहले जानकारी दी थी कि घरेलू सरजमीं और विदेश में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की लगातार विफलताओं ने नायर की भूमिका पर सवाल खड़े हुए थे। जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान टीम प्रबंधन में कई लोगों ने नायर की भूमिका पर सवाल उठाए थे, जबकि खिलाड़ियों से भी प्रतिक्रिया मांगी गई थी। यह पहला मामला है जब बीसीसीआई ने मुख्य कोच द्वारा चुने गए किसी सहयोगी स्टाफ के अनुबंध को समाप्त करने के लिए कदम उठाया है।

सपोर्ट स्टाफ से इनकी छुट्टी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप तथा कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को हटा दिया है। इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम के पास एक नया मालिशिया भी होगा। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हुई हार की समीक्षा के बाद बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने ये फैसले लिए।

कोच और खिलाड़ियों के बीच की कड़ी

ऐसा माना जा रहा है कि नायर का कार्यकाल जून में समाप्त होने वाला था, लेकिन टीम के इंग्लैंड दौरे पर जाने के साथ ही बोर्ड ने टीम के चयन से पहले ही बदलाव करने का फैसला किया। जब से नए कोचिंग ग्रुप ने कार्यभार संभाला है, नायर को कोच और खिलाड़ियों के बीच की कड़ी के रूप में देखा जाता रहा था।

खिलाड़ियों से अच्छा संबंध

कप्तान रोहित शर्मा के साथ अच्छे तालमेल का अतीत में अभिषेक नायर को दिनेश कार्तिक, वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने सफेद गेंद के प्रारूप में अपनी सफलता का श्रेय दिया है। मौजूदा सेटअप में भी, वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम में अपनी वापसी का श्रेय नायर को दिया था। हाल ही में केएल राहुल ने अपने फॉर्म में सुधार का श्रेय 41 वर्षीय मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर को दिया। BCCI का मुंबई T20 लीग की टीम के मालिक पर बड़ा एक्शन, मैच फिक्सिंग मामले में लगाया आजीवन प्रतिबंध