आईपीएल 2024 में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उतरी है। पहले मैच में टीम का सामना गुजरात टाइटंस से था जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत भी हार के साथ हुई। उन्हें पहले ही मैच में केकेआर के हाथों हार मिली। दोनों टीमें पहली जीत के लिए बेकरार थी।

IPL 2024, SRH vs MI LIVE Cricket Score

मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा से उम्मीदें

पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में हेनरिक क्लासेन की शानदार पारी से एक समय जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को अन्य बल्लेबाजों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।

SRH vs MI Pitch and Weather Report

सनराइजर्स ने पिंच हिटर अब्दुल समद पर काफी भरोसा दिखाया है और उन्हें अब उम्मीद पर खरा उतरना होगा। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बाद में आंद्रे रसेल ने उनकी जमकर धुनाई की थी। यह अनुभवी तेज गेंदबाज अच्छी वापसी करने के लिए बेताब होगा।

SRH vs MI Playing 11 Team Prediction

मुंबई इंडियंस को जीत की दरकार

इस मैच में हालांकि जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी, डेवाल्ड ब्रेविस की प्रभावशाली पारी और शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा का उपयोगी योगदान उसके लिए सकारात्मक पहलू रहे। मुंबई को एक समय 36 दिन पर 48 रन की जरूरत थी और उसके सात विकेट बचे हुए थे लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाया जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय होगा। पहली बार मुंबई की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन उनकी यह रणनीति नहीं चल पाई।

ड्रीम इलेवन टीमें

पहली टीम

विकेट-कीपर: हेनरिक क्लासेन (उप-कप्तान)
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम (कप्तान), हार्दिक पंड्या, मार्को यानसेन
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, गेराल्ड कोएत्जी, पैट कमिंस

दूसरी टीम

विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, इशान किशन
बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर- एडेन मार्कराम, हार्दिक पंड्या, मार्को जानसन
गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), टी नटराजन, गेराल्ड कोत्ज़ी