इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का पूरा शेड्यूल सोमवार (25 मार्च) को जारी हो गया। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च को हो गई थी, लेकिन देश में आम चुनाव के कारण शुरुआत में केवल 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया गया था। 22 मार्च 2024 से 7 अप्रैल तक के मैचों की घोषणा हुई थी। आगे का शेड्यूल जारी करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आम चुनावों के शेड्यूल की घोषणा का इंतजार था। आम चुनावों की घोषणा के बाद बोर्ड ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया।
IPL 2014 RCB vs PBKS Live Score: Watch Here
अब 8 अप्रैल से 26 मई यानी फाइनल तक का शेड्यूल जारी हो गया है। प्लेऑफ और फाइनल 21 मई से 26 मई के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 और 22 मई को खेला जाएगा। क्वालीफायर 2 और फाइनल चेपक में 24 मई और 26 मई को खेले जाएगा। प्लेऑफ और फाइनल के लिए इन दो स्टेडियम का चयन हुआ है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल चैंपियन बनी थी। गुजरात टाइटंस ने भी फाइनल खेला था। इसी वजह से चेन्नई में ही पहला मैच भी खेला गया था।
19 मई को अंतिम लीग मैच
आईपीएल शेड्यूल का दूसरा भाग, जिसमें प्लेऑफ सहित 52 मैच शामिल हैं 8 अप्रैल को शुरू होगा। चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। गुवाहाटी 19 मई को रॉयल्स और केकेआर के बीच सीजन के अंतिम लीग मैच की मेजबानी करेगा। सभी प्लेऑफ मैच हमेशा की तरह शाम को खेल होंगे।
कुल 11 डबल हेडर होंगे
आईपीएल 2024 में कुल 11 डबल हेडर होंगे। इनमें से 2 हो गए हैं। ग्रुप स्टेज के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा में गया है। एक ग्रुप की टीम दूसरे ग्रुप की पांच टीमों से एक-एक बार खेलेंगी है। अपने ग्रुप की चार टीमों से सिर्फ दो-दो बार खेलना है। यानी आईपीएल का el-clasico मुकाबला यानी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सिर्फ एक बार मैच होगा। नीचे आईपीएल 2024 के ग्रुप हैं:
ग्रुप ए: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स
ग्रुप बी: चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस
विदेश में नहीं होंगे मैच
लोक सभा चुनाव के मद्देनजर ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि आईपीएल के कुछ मैच बाहर भी हो सकते हैं। शेड्यूल जारी होने के बाद यह भी साफ हो गया कि आईपीएल 2024 पूरी तरह से भारत में खेला जाएगा। 2019 में भी लोकसभा चुनाव के साथ आईपीएल का आयोजन भारत में ही हुआ था। भारत में ही कराने के मद्देनजर पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया था। 2009 में आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। 2014 में कुछ मैच विदेश में हुए थे।