IPL Highlights: आईपीएल 2024 में 25 अप्रैल को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद का विजय रथ रुका। लगातार 4 जीत के बाद उसे हार मिली। बेंगलुरु ने 6 हार के बाद जीत दर्ज की। उसका यह आईपीएल में 250वां मैच था। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए। विराट कोहली ने 51 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 20 गेंद पर 50 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 20 गेंद पर 37 रन बनाए।
KKR vs PBKS IPL 2024 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने 3 विकेट लिए। नटराजन ने 2 विकेट लिए। पैट कमिंस और मयंक मार्कंडे ने 1-1 विकेट लिए। सनराइजर्स के लिए शाहबाज अहमद ने 40 रन बनाए। पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा ने 31-31 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए। विल जैक्स और यश दयाल ने 1-1 विकेट लिए। बेंगलुरु ने 1 महीने बाद जीत दर्ज की। उसने 25 मार्च को पंजाब किंग्स को हराया था। बेंगलुरु ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जयदेव उनादकट को वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका दिया। सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। वह 8 में से 5 मैच जीती है। उसके 10 अंक हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे निचली पायदान यानी 10वें नंबर पर है। वह अब तक 9 मैच खेले और सिर्फ2 में ही जीत हासिल कर पाई है। उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं।
Indian Premier League, 2024
Sunrisers Hyderabad
171/8 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
206/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 41 )
Royal Challengers Bengaluru beat Sunrisers Hyderabad by 35 runs
पहले बल्लेबाजी: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
पहले गेंदबाजी: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
पहले बल्लेबाजी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन/ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, विशाक विजयकुमार, लॉकी फर्ग्युसन।
पहले गेंदबाजी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन/ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, महिपाल लोमरोर, विशाक विजयकुमार, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अनुज रावत/मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, आकाश दीप, अल्जारी जोसेफ
अगर ग्लेन मैक्सवेल बाहर बैठना जारी रखते हैं, तो कैमरन ग्रीन को मध्य क्रम में एक और मौका मिलेगा। विल जैक ने केकेआर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच आरसीबी के लिए खास होगा। आरसीबी का यह आईपीएल में 250वां मैच होगा। केवल मुंबई इंडियंस ही उससे ज्यादा मैच खेल पाई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 काफी खराब रहा है। टीम 8 में से 7 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। वह लगातार 6 मैच हारी है। उसका प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग न के बराबर है।
आईपीएल 2024 में हैदराबाद में 2 मैच हुए हैं। एक मैच में 500 से ज्यादा रन बने थे। एक में चेन्नई 165 रन ही बना पाई थी। सनराइजर्स ने इसे आसानी से चेज कर लिया था।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विजय रथ पर सवार है। टीम पिछले 4 मैच से अजेय है। उसकी जीत में ओपनर ट्रेविस और अभिषेक शर्मा की भूमिका काफी अहम रही है। पवारप्ले में दोनों की रपावर देखने को मिलती है। हेड ने पावरप्ले में 234.54 और अभिषेक ने 232.87 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इस सीजन में सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने 177.79 की औसत से रन बनाए हैं। यह पहली बार है जब आईपीएल में किसी एक टीम के बल्लेबाजों का संयुक्त स्ट्राइक रेट 170 के आंकड़े को पार कर गया है।
विराट कोहली का यूं तो हैदराबाद में रिकॉर्ड बहुत शानदार है। ऐसे में उन्हें कोई रोक सकता है तो वह अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ही हो सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने टी20 में 15 मुकाबलों में विराट कोहली को चार बार आउट किया है।
विराट कोहली ने पिछले सीजन में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर 63 गेंद पर 100 रन बनाए थे। उन्होंने यहां अपने पिछले तीन टी20 मैच में से हर मुकाबले में 50 से अधिक स्कोर दर्ज किया है। कुल मिलाकर टी20 में उनका इस मैदान पर औसत 59.20 है।
इस मैदान पर यह मैच उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां SRH ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 277 रन का रिकॉर्ड बनाया था। बदले में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 246 रन बनाए थे। ऐसे में यहां एक उच्च स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। हैदराबाद में गुरुवार की शाम गर्म रहने की उम्मीद है।
पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, जयदेव उनादकट, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, विजयकांत व्यासकांत।
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉपले, टॉम करन, विजयकुमार विशाक, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रह सकते हैं।
