IPL 2024, RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और गुजरात टाइटंस (GT)के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पहले खेलते हुए गुजरात की टीम 19.3 ओवर में 147 पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी के 20वें ओवर में लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट गिरे। गुजरात की तरफ से शाहरुख खान ने 37, राहुल तेवतिया ने 35 और डेविड मिलर ने 30 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विशक ने 2-2 विकेट लिए।
इस मैच में आरसीबी के जीत के लिए 148 रन का टारगेट मिला और टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए कोहली और डुप्लेसिस के बीच 92 रन की साझेदारी हुई और फिर डुप्लेसिस 64 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए जबकि विल जैक्स ने एक रन, रजत पाटीदार ने 2 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 4 रन जबकि कैमरन ग्रीन ने एक रन की पारी खेली। एक समय पर गुजरात ने आरसीबी के 6 विकेट जल्दी-जल्दी गिराकर मैच में जबरदस्त वापसी कर ली थी, लेकिन फिर दिनेश कार्तिक ने नाबाद 21 रन जबकि स्वप्निल सिंह ने नाबाद 15 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। आरसीबी ने इस मैच में 13.4 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाते हुए मैच को 4 विकेट से जीत लिया। गुजरात की तरफ से जोसुआ लिटिल ने 4 जबकि नूर अहमद ने 2 विकेट लिए।
ये इस सीजन के 11वें मैच में आरसीबी की चौथी जीत रही जबकि गुजरात की 11वें मैच में 7वीं हार रही। आरसीबी अब 8 अंक के साथ सातवें नंबर पर आ गई जबकि गुजरात की टीम 8 अंक के साथ नौवें नंबर पर फिसल गई।
Indian Premier League, 2024
Royal Challengers Bengaluru
152/6 (13.4)
Gujarat Titans
147 (19.3)
Match Ended ( Day – Match 52 )
Royal Challengers Bengaluru beat Gujarat Titans by 4 wickets
IPL 2024, RCB vs GT: आरसीबी ने गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया।
बेंगलुरु और गुजरात के मैच में विराट कोहली पर निगाहें होंगी। उन्होंने 10 मैच की 10 पारी में 500 रन ठोके हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद पहली बार खेलते दिखाई देंगे।
आरसीबी के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। वह 10 मैच में 3 जीत के साथ आखिरी पायदान पर है। वह सभी मैच जीत भी जाए तो भी प्लेऑफ में शायद ही पहुंच पाए। हालांकि, एक हार उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
राशिद खान ने इस आईपीएल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। राशिद खान ने 10 मैचों के बाद केवल 8 विकेट लिए हैं। इतना मैच खेलने के बाद आईपीएल में उनका सबसे कम विकेट है। पिछले साल उन्होंने 10 मैच में 18 विकेट लिए थे।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा/मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई/विजय शंकर, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, संदीप वारियर, नूर अहमद/स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा [इम्पैक्ट प्लेयर: दर्शन नालकंडे]
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल [इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर/विजयकुमार विशक]
गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला चलता है। उन्होंने 4 पारियों में 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। उनकी 4 पारियां 58(53), 73(53), 101*(61) और 70*(44) रही हैं।
आईपीएल 2024 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और गुजरात टाइटंस (GT)के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 मैच में 3 जीत के साथ आखिरी पायदान पर है। गुजरात की टीम के फिलहाल 10 मैच में 8 अंक के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर है।
