IPL 2024, RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और गुजरात टाइटंस (GT)के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पहले खेलते हुए गुजरात की टीम 19.3 ओवर में 147 पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी के 20वें ओवर में लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट गिरे। गुजरात की तरफ से शाहरुख खान ने 37, राहुल तेवतिया ने 35 और डेविड मिलर ने 30 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विशक ने 2-2 विकेट लिए।

इस मैच में आरसीबी के जीत के लिए 148 रन का टारगेट मिला और टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए कोहली और डुप्लेसिस के बीच 92 रन की साझेदारी हुई और फिर डुप्लेसिस 64 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए जबकि विल जैक्स ने एक रन, रजत पाटीदार ने 2 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 4 रन जबकि कैमरन ग्रीन ने एक रन की पारी खेली। एक समय पर गुजरात ने आरसीबी के 6 विकेट जल्दी-जल्दी गिराकर मैच में जबरदस्त वापसी कर ली थी, लेकिन फिर दिनेश कार्तिक ने नाबाद 21 रन जबकि स्वप्निल सिंह ने नाबाद 15 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। आरसीबी ने इस मैच में 13.4 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाते हुए मैच को 4 विकेट से जीत लिया। गुजरात की तरफ से जोसुआ लिटिल ने 4 जबकि नूर अहमद ने 2 विकेट लिए।

ये इस सीजन के 11वें मैच में आरसीबी की चौथी जीत रही जबकि गुजरात की 11वें मैच में 7वीं हार रही। आरसीबी अब 8 अंक के साथ सातवें नंबर पर आ गई जबकि गुजरात की टीम 8 अंक के साथ नौवें नंबर पर फिसल गई।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Royal Challengers Bengaluru 
152/6 (13.4)

vs

Gujarat Titans  
147 (19.3)

Match Ended ( Day – Match 52 )
Royal Challengers Bengaluru beat Gujarat Titans by 4 wickets

Live Updates

IPL 2024, RCB vs GT: आरसीबी ने गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया।

22:50 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: आरसीबी को 4 विकेट से मिली जीत

इस मैच में गुजरात ने आरसीबी के 6 विकेट सिर्फ 25 रन के अंदर गिरा दिए और मैच में जबरदस्त वापसी की थी। एक वक्त पर ऐसा लगा कि आरसीबी कहीं मैच गंवा ना दे, लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक ने नाबाद 21 रन और स्वप्निल सिंह ने नाबाद 15 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। ये 11वें मैच में आरसीबी की चौथी जीत रही।

22:43 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: आरसीबी को जीत के लिए 42 गेंदों पर 5 रन की जरूरत

आरसीबी को जीत के लिए अब 42 गेंदों पर 5 रन बनाने हैं और इस टीम ने 13 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:32 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: कोहली 42 रन बनाकर हुए आउट

विराट कोहली ने इस मैच में 42 रन बनाए और आउट हो गए। आरसीबी का ये छठा विकेट था और गुजरात ने क्या गजब की वापसी इस मैच में की है। आरसीबी मुसीबत में दिख रही है और उसे जीत के लिए 54 गेंदों पर 32 रन बनाने हैं।

22:27 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा

जोसुआ लिटिल आरसीबी के लिए घातक साबित हुए और ग्रीन को आउट करके चौथी सफलता हासिल की। ग्रीन इस मैच में सिर्फ एक रन की पारी ही खेल पाए और आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर दिनेश कार्तिक आए हैं। आरसीबी ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं।

22:20 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: मैक्सवेल भी हुए आउट

आरसीबी ने अपने दो विकेट 8वें ओवर में ही गंवा दिए। इस ओवर में पहले रजत पाटीदार आउट हुए और फिर मैक्सवेल भी 4 रन बनाकर चलते बने। इस टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं और कोहली अभी 35 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:18 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: रजत पाटीदार हुए आउट

इस मैच में रजत पाटीदार ने सिर्फ 2 रन की पारी खेली और जोसुआ लिटिल की गेंद पर आउट हो गए। आरसीबी को इसके साथ तीसरा झटका लगा। आरसीबी की खराब हालत के लिए इस टीम के बल्लेबाज ही जिम्मेदार हैं जो इस कदर खराब बल्लेबाजी करते हैं।

22:12 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा

आरसीबी का दूसरा विकेट विल जैक्स के रूप में गिरा और उन्हें नूर अहमद ने कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 7 ओवर के बाद 2 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 78 गेंदों पर 48 रन की जरूरत है।

22:05 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: डुप्लेसिस आउट हुए

इस मैच में डुप्लेसिस ने 64 रन की तेज पारी खेली और फिर जोसुआ लिटिल की गेंद पर आउट हो गए। आरसीबी ने 6 ओवर में एक विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं। कोहली अभी 28 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि बल्लेबाजी के लिए अब विल जैक्स क्रीज पर आए हैं।

22:01 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: डुप्लेसिस का अर्धशतक

डुप्लेसिस ने सिर्फ 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया उन्होंने मानव की गेंद पर एक रन लेकर ये उपलब्धि अपने नाम कर लिया। कोहली के साथ मिलकर वो पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

22:00 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: तीसरे ओवर में कोहली ने लगाए 2 छक्के

विराट कोहली इस मैच में कुछ अलग सोचकर आए हैं और 5वें ओवर में उन्होंने मानव सुथार की गेंद पर बैक-टू-बैक दो छक्के लगाए। इस ओवर में कुल 14 रन बने। आरसीबी ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 78 रन बना लिए हैं।

21:53 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: आरसीबी के 50 रन पूरे

डुप्लेसिस की बोखौफ पारी के दम पर आरसीबी ने अपने 50 रन सिर्फ 3.1 ओवर में ही पूरे कर लिए। डुप्लेसिस ने 13 गेंदों पर 36 रन बना लिए हैं तो वहीं कोहली 14 रन पर नाबाद हैं।

21:47 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: दूसरे ओवर में बने 20 रन

डुप्लेसिस ने जोसुआ लिटिल के ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाया। इस ओवर में कुल 20 रन बने और आरसीबी का स्कोर 34 रन पर पहुंच गया। डुप्लेसिस और कोहली अलग रंग में नजर आ रहे हैं।

21:42 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: कोहली ने पहले ओवर में लगाए 2 छक्के

विराट कोहली ने पहले ही ओवर में मोहित शर्मा की गेंदों पर 2 छक्के लगाए और आरसीबी ने एक ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। कोहली अगल अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनकी कोशिश तेज गति के साथ रन बनाने की है।

21:24 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: गुजरात ने बेंगलुरु को दिया 148 का टारगेट

मानव सुतार 1 रन बनाकर आउट। मोहित शर्मा रन आउट हुए। अगली गेंद पर विजयशंकर आउट हुए। लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट गिरे। गुजरात की टीम 19.3 ओवर में 147 पर ऑल आउट। नूर अहमद बगैर खाता नाबाद रहे। शाहरुख खान ने 37, राहुल तेवतिया ने 35 और डेविड मिलर ने 30 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विशक ने 2-2 विकेट लिए। कैमरन ग्रीन और कर्ण शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

21:11 (IST) 4 May 2024
राहुल तेवतिया आउट

राहुल तेवतिया को यश दयाल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 गेंद पर 35 रन बनाए। विजयशंकर 1 रन बनाकर क्रीज पर। गुजरात का स्कोर 18 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन।

21:08 (IST) 4 May 2024
राशिद खान ने यश दयाल को पवेलियन भेजा

राशिद खान ने यश दयाल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंद पर 18 रन बनाए। गुजरात टाइटंस का स्कोर 17.3 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन। राहुल तेवतिया 31 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज विजयशंकर हैं।

20:54 (IST) 4 May 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर: राहुल तेवतिया और राशिद खान क्रीज पर

गुजरात टाइटंस ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। राहुल तेवतिया 10 और राशिद खान 10 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 14 गेंद पर 15 रन की साझेदारी।

20:42 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: शाहरुख खान आउट

विराट कोहली के डायरेक्ट थ्रो पर शाहरुख खान आउट। राहुल तेवतिया 5 रन बनाकर क्रीज पर। गुजरात का स्कोर 12.4 ओवर में 5 विकेट पर 87 रन। नए बल्लेबाज राशिद खान हैं।

20:37 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: डेविड मिलर आउट

डेविड मिलर को कर्ण शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 गेंद पर 30 रन बनाए। शाहरुख खान 22 गेंद पर 35 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज राहुल तेवतिया हैं। गुजरात का स्कोर 11.4 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन।

20:28 (IST) 4 May 2024
IPL Live Score: डेविड मिलर और शाहरुख खान पर दारोमदार

गुजरात ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। डेविड मिलर 19 और शाहरुख खान 24 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 27 गेंद पर 42 रन की साझेदारी हुई।

20:17 (IST) 4 May 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर: डेविड मिलर और शाहरुख खान क्रीज पर

गुजरात ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं। डेविड मिलर 11 और शाहरुख खान 17 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 15 गेंद पर 22 रन की साझेदारी हुई।

20:04 (IST) 4 May 2024
गुजरात टाइटंस बैकफुट पर

गुजरात टाइटंस बैकफुट पर है। पावरप्ले में टीम ने 3 विकेट पर 23 रन बनाए हैं। डेविड मिलर 4 और शाहरुख खान 8 रन बनाकर क्रीज पर। ऋद्धिमान साहा 1, शुभमन गिल 2 और साई सुदर्शन 6 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने 2 और कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट लिए।

19:50 (IST) 4 May 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर: शुभमन गिल भी आउट

गुजरात टाइटंस की काफी खराब शुरुआत हुई है। शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट। गुजरात का स्कोर 3.5 ओवर में 2 विकेट पर 10 रन। साई सुदर्शन 5 रन बनाकर क्रीज पर।

19:37 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: ऋद्धिमान साहा आउट

ऋद्धिमान साहा को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की खराब शुरुआत। 1.1 ओवर में 1 विकेट पर 1 रन। शुभमन गिल बगैर खाता खोले और साई सुदर्शन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।

19:34 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: गिल-साहा क्रीज पर

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर। स्वप्निल सिंह ने बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 1 रन बना। गुजरात का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 1 रन।

19:10 (IST) 4 May 2024
IPL Live Score 2024: इम्पैक्ट प्लेयर्स के ऑप्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई।

गुजरात टाइटंस: संदीप वारियर, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव।

19:08 (IST) 4 May 2024
IPL Live Cricket Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक।

19:07 (IST) 4 May 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुतार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

19:05 (IST) 4 May 2024
RCB vs GT LIVE क्रिकेट स्कोर: बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। फाफ डुप्लेसिस ने बताया की उनकी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं है। गुजरात के लिए मानव सुतार को डेब्यू का मौका मिलाष जोशुआ लिटिल को भी प्लेइंग 11 में जगह मिली।

18:26 (IST) 4 May 2024
'किंग' के गढ़ में 'प्रिंस' की परीक्षा

'किंग' विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पिछले साल 'प्रिंस' शुभमन गिल की पारी याद होगी। चिन्नस्वामी स्टेडियम में पिछले साल गिल ने शतक ठोककर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने नहीं दिया था। शुभमन इस साल अलग किरदार में हैं। वह गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी आज परीक्षा होगी।