रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले मो बोबाट को अपना क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है। मो बोबाट परफॉर्मेंस डायरेक्टर के रूप में इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 40 साल के मो बोबाट 12 साल से ईसीबी के साथ हैं। वह 2019 से परफॉर्मेंस डायरेक्टर हैं। उनके परफॉर्मेंस डायरेक्टर रहते हुए इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप जीता।

मो बोबाट ने इंग्लैंड के क्रिकेटर्स के क्रांतिकारी दृष्टिकोण को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी दृष्टिकोण ने इंग्लैंड को विपक्षी टीम पर हावी होने एशेज में भी शानदार प्रदर्शन करने में अहम भूमिका निभाई। अब कुछ ऐसी ही भूमिका के साथ वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ेंगे। बोबाट और आरसीबी के मौजूदा मुख्य कोच एंडी फ्लावर पूर्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए साथ में काम कर चुके हैं। अब दोनों आरसीबी में नए बदलाव लाने और उसे सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाने कोशिश करेंगे।

मो बोबाट ने सभी फॉर्मेट्स में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के व्यापक पूल की पहचान, विकास और तैयारी का नेतृत्व किया है। आरसीबी के साथ वह प्रतिभाओं की भर्ती और परफार्मेंस से जुड़ी योजनाओं की देखरेख करेंगे। साथ ही निरंतर सफलता के लिए अलग तरह की टीम कल्चर और हाई परफॉर्मेंस के लिए जरुरी नींव स्थापित करने का लक्ष्य रखेंगे।

बोबाट की नियुक्ति के बारे में आरसीबी के प्रेसीडेंट प्रथमेश मिश्रा ने कहा, “हमें आईपीएल में आरसीबी के क्रिकेट निदेशक के रूप में मो बोबाट का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। आरसीबी ने हमेशा प्रदर्शन-उन्मुख दृष्टिकोण और एक ऐसा कल्चर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है जो उनके ‘प्लेबोल्ड’ दर्शन को दर्शाता है।”

प्रथमेश मिश्रा ने कहा, “बोबाट ने पहले ही साबित कर दिया है कि वह इंग्लैंड के साथ ऐसी ही भूमिका में क्या-क्या कर सकते हैं। मेरा मानना है कि विशेषज्ञता और वर्षों के अनुभव के साथ वह आरसीबी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मार्गदर्शन करेंगे।”

मो बोबाट ने कहा, “मैं आरसीबी में क्रिकेट निदेशक के रूप में शामिल होने पर उत्साहित और गौरवान्वित हूं। आरसीबी एक काफी मशहूर टीम है। इसका जबरदस्त फैन बेस है। इसी कारण यह दुनिया में सबसे अधिक पहचानी जाने वाली फ्रेंचाइजी टीमों में से एक है।”

बोबाट ने कहा, “ऐसे क्लब के लिए काम करना बहुत बड़ा सम्मान होगा। माइक हेसन और संजय बांगर दोनों के साथ काम करना महत्वपूर्ण है। मैं एंडी फ्लावर के साथ भी काम करने को लेकर उत्सुक हूं। उन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं।”