आईपीएल 2024 के लीग राउंड का आधा सफर खत्म हो चुका है। सभी टीम लगभग आधे मैच खेल चुकी हैं। पहले फेज के बाद अब टीमें अंकगणित के चक्कर में लगी हुई हैं कि किसी तरह उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। जहां राजस्थान जैसी टीम के लिए बेहद आसान हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नामुमकिन सा नजर आता है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की राह भी मुश्किल नजर आ रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी।
टॉम मूडी ने बताया कौन सी टीमें है दावेदार
स्टार स्पोर्ट्स के शेयर किए गए वीडियो में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच से उन चार टीमों का नाम पूछा गया जो उनके मुताबिक प्लेऑफ में जा सकती हैं। टॉम मूडी ने कहा, ‘मैंने शुरुआत में ही कहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स। मैं अब भी इन्ही के साथ हों और अगले तीन तक इनके ही साथ रहूंगा।’
चौथे स्थान पर हैं चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल सात मैचों में से चार में जीत हासिल कर चुकी है। 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। चेन्नई के साथ-साथ लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के भी 8 अंक है। तीनों टीमों में केवल नेटरनरेट का अंतर है। इसी कारण चेन्नई की चौथे स्थान पर जगह सुरक्षित नहीं है।
टॉम मूडी ने राजस्थान रॉयल्स का नाम लिया जो कि प्लेऑफ में जाने के करीब हैं। उन्होंने 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सात में जीत हासिल की हैं। वह प्लेऑफ में जाने के बेहद करीब है। मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं। इन 8 मैचों में से वह केवल तीन ही जीत पाई है। छह अंकों के साथ वह 8वें स्थान पर हैं।