इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस पहली बार आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने के लिए उतरेगी। आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक पंड्या को मुंबई फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी।
मुंबई की टीम ने रोहित की कप्तानी में 5 बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था और अब हार्दिक पंड्या पर टीम को और आगे ले जाने की जिम्मदारी होगी। रोहित की कप्तानी में आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। मुंबई को अब छठी बार चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या पर होगी जिन्होंने अपनी कप्तानी में पहली ही बार में गुजरात टाइटंस को विजेता बनाया था, लेकिन उसके लिए टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन सबसे अहम होगा।
ऐसी हो सकती है मुंबई की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2024 में टीम के लिए पारी की शुरुआत एक बार फिर से रोहित शर्मा और इशान किशन करते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन में इस टीम ने तीसरे नंबर पर कैमरन ग्रीन को आजमाया था, लेकिन अब वह टीम के साथ नहीं हैं ऐसे में तीसरे नंबर पर टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा होंगे जिन्होंने अपने बल्ले से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। पांचवें नंबर पर टिम डेविड नजर आ सकते हैं जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या छठे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के रूप में अनुभवी पीयूष चावला नजर आ सकते हैं जबकि श्रेयस गोपाल भी उनका साथ दे सकते हैं। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के अलावा गेराल्ड कोएत्जी पर होगी। वहीं रोमारियो शेफर्ड जहां तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे तो वहीं वह निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई की संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल, पीयूष चावला।