इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी फिर से इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। एक बार फिर से इस बात पर चर्चा हो रही है कि धोनी का यह लास्ट आईपीएल सीजन होगा या फिर वह अभी इस लीग में सीएसके के लिए खेलते रहेंगे।
धोनी के आईपीएल भविष्य पर उनके बेहद करीबी और बचपन के दोस्त ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि वह अभी इस लीग में खेलते रहेंगे या फिर रिटायर हो जाएंगे। सीएसके को 5 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी एक बार फिर से इस टीम को इस सीजन में भी चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे।
सुपर फिट हैं एमएस धोनी
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले वन क्रिकेट के मुताबिक धोनी के बचपन के दोस्त परमजीत सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि धोनी अभी एक और दो आईपीएल सीजन में खेलेंगे। परमजीत सिह ने इसके पीछे की वजह भी बताई और कहाकि मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन होगा। वह अभी पूरी तरह से फिट हैं और वह अभी एक और दो सीजन खेल सकते हैं। वह पक्के तौर पर एक और सीजन में खेलेंगे और इसका कारण यह है कि वह अभी पूरी तरह से फिट हैं।
आपको बता दें कि एमएस धोनी आईपीएल 2023 के दौरान अपने घुटने की इंजरी की वजह से काफी परेशान दिखे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने तुरंत ही घुटनों का ऑपरेशन करा लिया था और वह अब पूरी तरह से फिट हैं। धोनी ने इन दिनों अपने बाल लंबे कर लिए हैं और वह अपने नए लुक में काफी फिट और हैंडसन नजर आ रहे हैं। धोनी इस वक्त मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर में हैं और वह अपनी पत्नी के साथ नजर आए थे। उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी शानदार दिख रहे हैं।