IPL 2024: आईपीएल 2024 का कारवां अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहा है और इस लीग के शुरू हुए एक सप्ताह हो चुके हैं। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के मुकाबले से साथ हुआ था और फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में कई बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस लीग के पहले सप्ताह में मोस्ट एक्साइटिंग प्लेयर एमएस धोनी रहे जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह जैसे सभी खिलाड़ी उनसे नीचे हैं।
एमएस धोनी रहे पहले सप्ताह में मोस्ट एक्साइटिंग प्लेयर
आईपीएल 2024 के पहले सप्ताह यानी 22 मार्च से 28 मार्च के बीच मोस्ट एक्साइटिंग प्लेयर एमएस धोनी रहे। इस सीजन के शुरुआत से पहले धोनी ने सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उन्होंने इस टीम के लिए पहले दो मैचों में बल्लेबाजी भी नहीं की, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कहीं से भी कोई कमी नहीं आई है।
ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक धोनी पहले सप्ताह में सबसे रोमांचक खिलाड़ी के रूप में चुने गए जबकि इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जबकि तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा मौजूद हैं। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हेनरिक क्लासेन और केएल राहुल हैं। केएल राहुल इस लिस्ट में 10वें नंबर पर मौजूद हैं।
आईपीएल 2024 में 22-28 मार्च तक सबसे रोमांचक खिलाड़ी
- एमएस धोनी.
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
शुभमन गिल - ऋतुराज गायकवाड़
- हार्दिक पंड्या
- संजू सैमसन
- रिंकू सिंह
- हेनरिक क्लासेन
- केएल राहुल
सीएसके सबसे पॉपुलर टीम
इस सीजन के पहले सप्ताह में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पॉपुलर टीम रही। सीएसके की कप्तानी इस सीजन में एमएस धोनी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं और इस टीम ने अपने पहले दोनों लीग मैच जीत लिए हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। धोनी बेशक टीम के कप्तान नहीं है, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ उनकी देखरेख में टीम को शानदार तरीके से संभाल रहे हैं साथ ही उनकी कप्तानी भी अच्छी हो रही है। हालांकि सीएसके के सामने अपने इस प्रदर्शन को आगे जारी रखना एक बड़ी चुनौती जरूर होगी।