MI vs CSK: आईपीएल 2024 के 29वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत नहीं की। इस मैच में वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली। ऋतुराज ने इस मैच में खेली अपनी पारी के दौरान आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए और इस लीग में सबसे तेज गति से रन के इस आंकड़े को छूने वाले भारतीय बल्लेबाज बने साथ ही केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में मुंबई के खिलाफ 33 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से अपना अर्दशतक पूरा किया। इसके बाद भी उनका आक्रामक अंदाज जारी रहा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट कर दिया। ऋतुराज ने इस मैच में 40 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौकों के साथ 69 रन की पारी 172.50 के स्ट्राइक रेट से खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए और इस लीग में सबसे तेज (पारियों के मामले में) 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने 2000 रन इस लीग में 57 पारियों में पूरे किए जबकि केएल राहुल ने ऐसा 60 पारियों में किया था। आईपीएल में ओवरऑल वो सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए।

आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

57 (पारी) – ऋतुराज गायकवाड़
60 – केएल राहुल
63 – सचिन तेंदुलकर<br>64 – ऋषभ पंत<br>68 – गौतम गंभीर

आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

48 (पारी)- क्रिस गेल
52 – शॉन मार्श
57 – ऋतुराज गायकवाड़
60 – केएल राहुल
63 – सचिन तेंदुलकर

ऋतुराज ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में चेन्नई के कप्तान के रूप में मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल किया। उनसे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम पर था जिन्होंने मुंबई के खिलाफ बतौर कप्तान नाबाद 93 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब ऋतुराज ने 69 रन की पारी खेलकर धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सीएसके कप्तान द्वारा मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

69 रन – आर गायकवाड
63रन – एमएस धोनी

51रन – एमएस धोनी
51 रन 6- एमएस धोनी