आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइजियों का ट्रेनिंग कैंप उनके होम ग्राउंड पर शुरू हो चुका है। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रेनिंग कैंप में टीम के मेंटर गौतम गंभीर पहुंचे। यहां उन्होंने खिलाड़ियों को बतौर केकेआर के मेंटर के रूप में पहली स्पीच दी। गंभीर ने प्लेयर्स को बताया कि उनके लिए टूर्नामेंट की शुरुआत आज से ही हो रही है।
क्या कहा गंभीर ने?
गौतम गंभीर ने इस दौरान कहा कि सभी खिलाड़ी इस बात का ध्यान रखें कि हम टूर्नामेंट की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गंभीर ने कहा, “हमारे लिए इस सीजन की शुरुआत आज से ही हो रही है। चाहे फिजिकली हो या फिर मेंटली हमे चैंपियन बनने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हमें इस बात के लिए गौरव करना चाहिए कि हम एक सफल फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं।” गंभीर ने इस दौरान खिलाड़ियों से मैदान पर अपना एटीट्यूड बरकरार रखने की बात कही।
‘जो मेरे साथ खेले हैं, वह मुझे जानते हैं’
गौतम ने आगे कहा, “यह सीजन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। बतौर मेंटर मैं इस बात पर विश्वास करता हूं कि हमें अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबकुछ झोंक देना है। खिलाड़ियों की आजादी मेरी पहली प्राथमिकता है। जो लोग मेरे साथ खेले हैं वह मेरे बारे में एक बात अच्छे से जानते हैं कि मैं टीम में सभी को समान रखने पर विश्वास करता हूं। मेरे रहते टीम में को सीनियर या जूनियर नहीं है, यहां सब समान हैं। हमारा मिशन बस आईपीएल जीतना है।
केकेआर में हुई गंभीर की वापसी
बता दें कि आईपीएल 2024 में केकेआर का पहला 23 मार्च को उनके घरेलू मैदान ईडन गार्डन में खेला जाएगा। केकेआर की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। गौतम गंभीर की केकेआर में बतौर मेंटर वापसी हुई है। गंभीर की ही कप्तानी में केकेआर ने 2 बार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था। पिछले सीजन में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे, लेकिन अब वह केकेआर के मेंटर हैं।