इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को आखिरी ओवर में 21 रन डिफेंड करने में पसीने छूट गए। उन्होंने 3 छक्के दिए। ये 3 छक्के कर्ण शर्मा ने लगाए। ईडन गार्डन्स में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। केकेआर की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली। ओपनर फिल साल्ट ने 14 गेंद में 48 रन ठोके थे। रिंकू सिंह ने 16 गेंद में 24 रन का योगदान दिया। आंद्रे रसेल 20 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं रमनदीप ने 9 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। आरसीबी की ओर से गेंदबाजी में यश दयाल और कैमरन ग्रीन को 2-2 विकेट मिले। 223 रन के टारगेट के जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई। विल जैक्स 55 और रजत पाटीदार ने 52 रन बनाए। कर्ण शर्मा ने 7 गेंद पर 20 रन ठोक दिए।कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 3 विकेट लिए। हर्षित राणा और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए। बेंगलुरु की राह मुश्किल हो गई है। टीम 8 में 7 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। कोलकाता 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर।
Indian Premier League, 2024
Kolkata Knight Riders
222/6 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
221 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 36 )
Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bengaluru by 1 run
IPL 2024, KKR vs RCB Live Score: पिछले पांच मैचो लगातार हार चुकी है आरसीबी
आरसीबी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे। कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क को 3 छक्के जड़े। पांचवीं गेंद पर आउट हुए। लॉकी फर्ग्युसन आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। आरसीबी को 1 रन से हार मिली। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी को आखिरी ओवर में 21 रन डिफेंड करने में पसीने छूट गए।
दिनेश कार्तिक को आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 18 गेंद पर 25 रन बनाए। आरसीबी ने 19 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए। जीत के लिए 6 गेंद पर 21 रन चाहिए। कर्ण शर्मा 2 और मोहम्मद सिराज नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
आरसीबी ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 12 गेंद पर 31 रन चाहिए। दिनेश कार्तिक 15 और कर्ण शर्मा 2 रन बनाकर क्रीज पर। सुयश प्रभुदेसाई 24 रन बनाकर आउट हुए।
16 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन है। क्रीज पर दिनेश कार्तिक (11) और सुयश प्रभुदेसाई (2) की जोड़ी क्रीज पर है। आरसीबी को जीत के लिए 24 गेंद में 42 रन की जरूरत है।
223 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी ने 155 के स्कोर पर छठा विकेट खो दिया है। महिपाल लोमरोर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 2 ओवर में आरसीबी ने 4 विकेट खो दिए। लोमरोर का विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक अपना 250वां मैच खेलने उतरे हैं।
आरसीबी को 9 गेंद के अंदर तीसरा बड़ा झटका लग गया है। विल जैक्स और रजत पाटीदार के बाद कैमरन ग्रीन को सुनील नारायण ने पवेलियन भेजने का काम किया है। कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। आरसीबी ने 151 के स्कोर पर पांचवां विकेट खो दिया।
223 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी को एक ही ओवर में दो बड़े झटके लग गए हैं। दोनों सेट बल्लेबाज विल जैक्स और रजत पाटीदार को आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेज दिया है। विल जैक्स 55 रन और रजत पाटीदार 52 रन की पारी खेलकर आउट हुए। दोनों विकेट रसेल को मिले। 12 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 145/4 है। आरसीबी को जीत के लिए 48 गेंद में 78 रन की जरूरत है।
विल जैक्स के बाद रजत पाटीदार ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। पाटीदार ने 21 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की। पाटीदार और विल जैक्स के बीच 102 रन की शतकीय साझेदारी हो चुकी है। 11 ओवर की समाप्ति के बाद 137/2 है।
9 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन है। विल जैक्स ने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। जैक्स ने 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। विल जैक्स के साथ रजत पाटीदार 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
6 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन है। विराट और फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद विल जैक्स ने पावरप्ले में विस्फोटक बल्लेबाजी की है। विल जैक्स ने 19 गेंद में 40 रन ठोक दिए हैं जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल हैं। रजत पाटीदार 3 गेंद में 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
आरसीबी को कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रूप में बहुत बड़ा झटका लग गया है। पावरप्ले में आरसीबी ने उनके रूप में दूसरा विकेट खो दिया। कोहली के बाद 35 के स्कोर पर आरसीबी ने यह विकेट खो दिया। फाफ डु प्लेसिस के विकेट में वेंकटेश अय्यर के बेहतरीन कैच का भी योगदान रहा। यह विकेट वरुण चक्रवर्ती को मिला।
223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को 27 के स्कोर पर पहला झटका लग गया है। विराट कोहली 18 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। कोहली ने 7 गेंद में 18 रन की पारी खेली। 3 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना दिए हैं। आरसीबी को जीत के लिए 223 का लक्ष्य मिला है। केकेआर की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली। अय्यर के अलावा फिल साल्ट ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 14 गेंद में 48 रन ठोके थे। डेथ ओवर्स में केकेआर की तरफ से 73 रन स्कोरबोर्ड पर लगे और 1 विकेट गंवाया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 200 के पार चला गया है। 19 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन है। रमनदीप और आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं।
ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 179 के स्कोर पर छठा झटका लग गया है। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर 36 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए हैं। अय्यर के आउट होने के बाद रमनदीप आए हैे।
15 ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन है। रिंकू का विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर ने हाथ खोलना शुरू किया है। अय्यर 29 गेंद में 37 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। आंद्रे रसेल 5 गेंद में 3 रन बनाकर नॉटआउट हैं।
137 के स्कोर पर केकेआर ने पांचवां विकेट गंवा दिया है। रिंकू सिंह 16 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। रिंकू ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। रिंकू का विकेट फर्ग्युसन ने लिया। रिंकू का विकेट गिरने के बाद अगली ही गेंद पर रसल को आउट करार दे दिया गया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने उसे नो बॉल करार दे दिया।
टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर स्कोरबोर्ड को चलाने का काम कर रहे हैं। 13 ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन है। श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर और रिंकू सिंह 24 रन पर नाबाद हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स को 97 के स्कोर पर चौथा झटका लग गया है। वेंकटेश अय्यर 8 गेंद में 16 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। वेंकटेश का विकेट कैमरन ग्रीन को मिला। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 75 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं। केकेआर को पहला झटका 56 के स्कोर पर लगा। फिल साल्ट 48 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद 66 के स्कोर पर सुनील नरेन भी पवेलियन लौट गए। नरेन 15 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पावरप्ले की आखिरी गेंद पर 76 के स्कोर पर केकेआर ने तीसरा विकेट गंवा दिया। अंगकृष रघुवंशी 4 गेंद में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
केकेआर को फिल साल्ट के रूप में पहला झटका 56 के स्कोर पर लगा है। मोहम्मद सिराज ने फिल साल्ट को पवेलियन भेजने का काम किया। खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे साल्ट 14 गेंद में 48 रन ठोककर गए हैं। साल्ट के आउट होने के बाद अंगकृष रघुवंशी बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
ईडन गार्डन्स में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहतरीन शुरुआत मिली है। 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन है। फिल साल्ट ने पावरप्ले में गेंदबाजों की बक्खियां उधेड़ दी हैं। साल्ट 13 गेंद में 48 रन बना चुके हैं।
केकेआर की बल्लेबाजी का आगाज फिल साल्ट और सुनील नरेन ने किया है। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर डाला। पहले ओवर में साल्ट ने एक छक्का और चौका जड़ते हुए कुल 12 रन बटोरे।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज।
केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज, कैमरन ग्रीन और कर्ण शर्मा की वापसी हुई है। वहीं केकेआर में कोई चेंज नहीं है।
ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। आरसीबी के लिए आज जीत जरूरी है। अगर आज का मैच आरसीबी हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी।
ईडन गार्डन्स में पिच की बात करें तो अब तक यहां हुए तीनों मैचों में पिच का मिजाज अलग ही देखने को मिला है। दिन के खेल में ईडन गार्डन्स की पिच पर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिला है जबकि रात के मैच में जमकर रन बरसे हैं। 3 मैचों में से 2 में तो 200 के उपर का ही स्कोर बना है। एक मैच में केकेआर ने लखनऊ को 162 का टारगेट दिया था।
आईपीएल 2024 का 36वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। बात करें मौसम की तो आज पूरे दिन स्टेडियम के आसपास बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक जाने की संभावना है। Accuweather.com के अनुसार, दोपहर 3 बजे ह्यूमिडिटी 23 प्रतिशत से बढ़कर शाम 7 बजे 57 प्रतिशत हो जाएगी। ऐसे में खिलाड़ियों को उमस परेशान कर सकती है।
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, मयंक डागर, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्युसन, विजय कुमार विशाक
इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल और सौरव चौहान
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 14 जीते हैं। बात करें ईडन गार्डन्स की तो इस मैदान पर 11 मैच हुए हैं जिसमें केकेआर ने 7 और आरसीबी ने 4 जीते हैं। इस सीजन में आरसीबी की टीम बुरे फॉर्म से गुजर रही है। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली यह टीम 7 मैच में सिर्फ 1 ही जीत पाई है। अगर आज केकेआर के खिलाफ आरसीबी हार जाती है तो वह टूर्नामेंट में उसकी आगे की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।