RR vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले मैच में केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 20 रन से हार मिली। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 58 रन की पारी खेल जबकि निकोलस पूरन ने नाबाद 64 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। इस मैच में 58 रन की पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं शिखर धवन की बराबरी भी कर ली।

केएल राहुल ने क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ 58 रन की पारी खेली और आईपीएल में उन्होंने 38वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। इस मामले में वह क्रिस गेल से आगे निकल गए जिन्होंने इस लीग में 37 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैट्समैन की सूची में केएल राहुल सातवें नंबर पर पहुंच गए जबकि गेल आठवें नंबर पर चले गए। इस लीग नें सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं और उन्होंने ऐसा कमाल 65 बार किया है।

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 50+ स्कोर

65 – वार्नर
57- कोहली
52 – धवन
43 – डिविलियर्स
43 – रोहित
40 – रैना
38 – केएल राहुल
37 – गेल

हारे हुए मैचों में राहुल ने लगाया 17वां अर्धशतक

केएल राहुल ने हारे हुए मैचों में आईपीएल में 17वां शतक लगाया जबकि उन्होंने जीते हुए मैचों में भी इस लीग में 17 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल ने इस मैच में राजस्थान के खिलाफ ओपनिंग की थी और उन्होंने इस मैच में पांचवें विकेट के लिए निकोलस पूरन के साथ मिलकर 85 रन की शानदार साझेदारी भी की। राहुल के रहते ऐसा लग रहा था कि लखनऊ को जीत मिल जाएगी, लेकिन उनके आउट होने के बाद राजस्थान फिर से हावी हो गई और संजू सैमसन की टीम को 20 रन से जीत मिल गई।

राहुल ने की धवन की बराबरी

केएल राहुल ने आईपीए में हार हुए मैचों में 18वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया और शिखर धवन की बराबरी कर ली। धवन ने भी इस लीग में हारे हुए मैचों में 18 बार 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं। इस लीग में विराट कोहली ने हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा 27 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है जबकि डेविड वॉर्नर ने ऐसा 25 बार किया है।

हारे हुए मैचों में सर्वाधिक 50+ स्कोर (आईपीएल)

27- विराट कोहली
25 – डेविड वार्नर
18 – केएल राहुल
18 – शिखर धवन
16 – मनीष पांडे