इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा। केकेआर ने आईपीएल 2024 की नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वह इस सीजन में केकेआर के लिए नहीं खेलेंगे। उनके नहीं खेलने की स्थिति में कोलकाता फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह टीम में श्रीलंका के 32 साल के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को टीम में शामिल करने का ऐलान किया है।

दुष्मंथा चमीरा बनेंगे केकेआर टीम का हिस्सा

कोलकाता फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में इंग्लैंड के 26 साल के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपने दम में शामिल किया था। गस को केकेआर ने इस नीलामी में एक करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह इस सीजन में केकेआर के लिए नहीं खेल पाएंगे। अब इस स्थिति में कोलकाता टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को अपनी टीम में शामिल करने का ऐलान किया है।

गस एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए हैं जबकि 46 टी20 मैचों में उन्होंने 62 विकेट हासिल किए हैं। वहीं दुष्मंथा चमीरा की बात करें तो इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के लिए 55 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 55 विकेट लिए हैं जबकि 119 टी20 मैचों में उन्होंने 118 विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल 2024 के लिए केकेआर की टीम

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन।