इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने बड़ा एक्शन लिया है। उनकी 100 प्रतिशत मैच फीस कटी है। इसके अलावा उनपर एक मैच का बैन भी लगाया गया है। राणा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद डग आउट की ओर जाने का इशारा किया था। 

आईपीएल ने बयान में कहा, ” राणा ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन किया था। उन्होंने गलती और मैच रेफरी के फैसले को स्वीकार लिया। कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। खिलाड़ी को पहले आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के इसी लेवल और आर्टिकल के उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया था।”

पहले भी हुई थी गलती

आईपीएल के इस सीजन के कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले घरेलू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस देने के लिए राणा पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। राणा ने मंगलवार को फुल लेंथ गेंद से अभिषेक पोरेल को चकमा दिया। उनके स्टंप उखड़ गए। राणा फिर फ्लाइंग किस सेंडऑफ देने वाले थे, लेकिन पिछली गलती को याद करके रुक गए और डगआउट की ओर अपने हाथ इशारा किया।

कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया

राणा ने इस मैच में दो विकेट लिए। कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया। कोलकाता की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। दिल्ली की टीम 11 मैच में 10 अंक के साथ छठे नंबर पर है। कोलकाता को अगला मैच मुंबई इंडियंस से 3 मई को खेलना है। दिल्ली को 7 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मैच खेलना है।