IPL 2024: दो बार की आईपीएल चैंपियन रह चुकी कोलकाता नाइट राइ़डर्स (KKR) के लिए फिर से चैंपियन बनने की बड़ी चुनौती है। यह टीम अब तक दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है और तीसरी बार यह कमाल करने के लिए तत्पर है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। पिछले सीजन में भी यह टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी और इस टीम की कमान नीतिश राणा (Nitish Rana) के हाथों में थी, लेकिन इस सीजन में इस टीम के पुराने कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हो जाएगी और वह केकेआर के आईपीएल 2024 में लीग करते हुए नजर आएंगे जबकि टीम के उप-कप्तान नीतिश राणा होंगे।

आईपीएल 2024 में श्रेयस करेंगे टीम की कप्तानी

श्रेयस अय्यर साल 2022 में केकेआर के साथ जुड़े थे और इस सीजन में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था। 2022 में भी यह टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी और सातवें स्थान पर रहते हुए इस टीम का सफर खत्म हुआ था। इसके बाद साल 2023 में कमर में इंजरी की वजह से श्रेयस नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह टीम की कप्तानी नीतिश राणा को सौंपी गई थी। नीतिश राणा की कप्तानी में भी इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और इस सीजन में भी यह टीम सातवें स्थान पर ही रही थी और 14 लीग मैचों में इस टीम को 6 में जीत मिली थी जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आईपीएल 2024 में एक बार फिर से श्रेयस अय्यर इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

नीतिश राणा बने टीम के उप-कप्तान

आईपीएल 2024 के लिए श्रेयस अय्यर केकेआर के कप्तान होंगे तो वहीं नीतिश राणा टीम के उप-कप्तान होंगे। अपने कप्तान बनने की कहानी के बारे में नीतिश राणा ने बताया कि साल 2023 में जब श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे तब उन्होंने केकेआर के कोच, टीम मैनेजमेंट के साथ शाहरुख खान से भी टीम का कप्तान बनाए जाने को लेकर बात की थी। इसके बाद उनसे कई सारे सवाल पूछे गए और तब जाकर सबकी सहमति उन्हें कप्तान बनाने पर हुई थी। नीतिश ने बताया कि जो सबसे अहम सवाल था कि प्रेशर के कैसे निपटना है तो इसके बारे में मैंने कहा था कि मैं दवाब में खेलना पसंद करता हूं।

दो बार चैंपियन बन चुकी है टीम

केकेआर की टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और फिर 2014 में आईपीएल खिताब जीते थे, लेकिन उसके बाद से यह टीम कभी भी चैंपियन नहीं बनी। पिछले 9 साल से इस टीम की इंजतार लगातार जारी है। हालांकि 2014 के बाद यह टीम 2016, 2017 और 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी साथ ही इसके बाद यह टीम 2021 में उप-विजेता भी रही, लेकिन पिछले दो सीजन यानी 2022 और 2023 में यह टीम लीग स्टेज से भी आगे नहीं बढ़ पाई।