इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में आज यानी 29 मार्च को बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप और जियो सिनेमा वेबसाइट पर फ्री में देख सकते हैं तो आइए जानते हैं कि जियो सिनेमा ऐप और जियो सिनेमा (JioCinema) की वेबसाइट पर फ्री में आप कैसे मैच देख सकते हैं।

सबसे पहले आप अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर जाकर JioCinema ऐप को डाउनलोड करें और ऐप को इंस्टाल करें। इसके बाद ऐप को ओपन करें और लॉगइन करें। लॉगइन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। लॉगइन करने के बाद आईपीएल बैनर पर क्लिक करें और मुफ्त में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का आनंद लें।

JioCinema की वेबसाइट पर मैच देखने के लिए आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर http://www.jiocinema.com वेब लिंक ओपन करना होगा। वेबसाइट पर भी लॉगइन का संदेश आएगा। आप अपने मोबाइल नंबर के जरिये वेबसाइट पर लॉगइन करिये। लॉगइन करते ही लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्क्रीन पर आज वाले मैच का आईपीएल बैनर दिखने लगेगा। बस उस पर क्लिक करें और मैच का मुफ्त में लुत्फ उठाएं।