आईपीएल 2024 के लिए अब 10 दिन का समय बचा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। आईपीएल की तैयारी को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी धीरे-धीरे अपने कैंप में पहुंच रहे हैं। सीएसके के बाद मुंबई इंडियंस का कैंप भी सोमवार से शुरू हो गया। कैंप के पहले ही दिन हार्दिक पंड्या टीम के साथ जुड़ गए। वहीं टीम के नए बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा भी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए। बता दें कि मलिंगा राजस्थान रॉयल्स को छोड़ मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच बने हैं।

हार्दिक और मलिंगा की गर्मजोशी भरी मुलाकात

फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद उनकी हार्दिक पंड्या से मुलाकात गर्मजोशी से भरी हुई। हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह मलिंगा से गर्मजोशी भरी मुलाकात कर रहे हैं। मलिंगा और हार्दिक एक दूसरे से इस तरह मिले जैसे बिछडे़ दो भाई मिलते हैं। बता दें कि पंड्या और मलिंगा एक साथ मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं। आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद मलिंगा राजस्थान रॉयल्स के कोच बन गए थे और हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे, लेकिन दोनों अब अपनी पुरानी टीम के साथ हैं।

अर्जुन ने की यॉर्कर की प्रैक्टिस

मुंबई इंडियंस के कैंप में पहुंचने के बाद हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया। हार्दिक के अलावा अर्जुन तेंदुलकर भी कैंप से जुड़ गए और उन्होंने पहले ही दिन मलिंगा की निगरानी में गेंदबाजी की प्रैक्टिस की। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर यॉर्कर की प्रैक्टिस करते दिखे। अर्जुन ने इस प्रैक्टिस के दौरान कई बार बेहतरीन यॉर्कर डाली। उन्होंने एकदम सटीक यॉर्कर से बैट्समेन को चारों खाने चित किया। बल्लेबाज अर्जुन की यॉर्कर पर कई बार जमीन पर गिर पड़े।

पिछले साल अर्जुन ने किया था डेब्यू

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले साल आईपीएल डेब्यू किया था। पिछले सीजन में अर्जुन को 4 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे। पिछले सीजन में अर्जुन की गेंदबाजी को लेकर कहा गया था कि उनकी गेंदबाजी में गति की समस्या है, लेकिन लगता है अर्जुन ने इसपर काम किया और प्रैक्टिस में उनकी गेंदबाजी में धार नजर आ रही है।