आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। अब इस सीजन में हार्दिक पांड्या के पास एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है जो उनसे पहले इस लीग के किसी भी कप्तान ने नहीं किया था। आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी हैं, लेकिन ऐसा कमाल उन्होंने ने भी नहीं किया था। हार्दिक पांड्या अगर इस सीजन में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह इस लीग के पहले ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिनकी कप्तानी में दो टीमें चैंपियन बनेंगी।

हार्दिक के पास बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका

आईपीएल में अब तक रोहित शर्मा, एमएस धोनी, गौतम गंभीर, शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड वॉर्नर और हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान खिताब जीते हैं, लेकिन इन सभी ने एक ही टीम के लिए टाइटल जीते। अब तक इस लीग में कोई भी ऐसा कप्तान नहीं हुआ जो किसी दो टीम के लिए टाइटल जीतने में सफल रहा हो। ऐसे में यह मौका हार्दिक पांड्या के पास है क्योंकि साल 2022 में जब वह नई टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान बने थे तब पहले ही सीजन में उन्होंने इस टीम को चैंपियन बनाया था और अब वह इस सीजन में मुंबई की कप्तानी करेंगे ऐसे में उनके पास दो फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने का शानदार मौका है।

आईपीएल में 5 बार खिताब जीत चुकी मुंबई की टीम इस सीजन में फेवरेट के तौर पर मैदान पर उतरेगी। हार्दिक पांड्या चार बार मुंबई के चैंपियन बनने का गवाह बन चुके हैं, लेकिन तब इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे, लेकिन अब उनके पास इस टीम को छठी बार चैंपियन बनाने का शानदार मौका है। इस सीजन का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन वहीं मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 24 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।