आईपीएल शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर भी कैंप का हिस्सा बन चुके हैं। केकेआर के साथ अपने पहले ट्रेनिंग सेशन में उन्होंने टीम के खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए उनसे बात की। इसी दौरान उन्होंने बातों-बातों में आईपीएल के फाइनल की तारीख का खुलासा कर दिया। अब सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।

गौतम गंभीर किया फाइनल की तारीख का ऐलान

गौतम गंभीर ने केकेआर स्‍क्‍वाड को दिए भाषण में कहा कि फाइनल के दिन टीम का खेलना जरूरी है। उन्होंने कहा, ’26 मई को हमें वहां रहना है। 26 मई को हम अपना सबकुछ झोंकना चाहेंगे और इसकी शुरुआत आज से करेंगे। इसकी शुरुआत 26 को नहीं होगी। अगर हम इस राह पर चले और लड़े तो मुझे विश्‍वास है कि काफी सफलता हासिल करेंगे। तो गुड लक।’ फैंस इस वीडियो से यही अंदाजा लगा रहे हैं कि आईपीएल का फाइनल 26 मई को ही खेला जाएगा।

जारी नहीं हुआ पूरा शेड्यूल

लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार आईपीएल के पूरे शेड्यूल का एक साथ ऐलान नहीं किया गया। पहले फेज में केवल 17 दिन का ही शेड्यूल बताया गया। फाइनल की तारीख के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाएगा। दूसरा मैच 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वहीं तीसरे मैच में तीन अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।

टीम से नहीं जुड़े हैं केकेआर के कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर अब तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। उनकी इंजरी को लेकर भी कोई अपडेट नहीं आया है। श्रेयस रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए खेलने उतरे थे। हालांकि वह पीठ दर्द से जूझ रहे थे जिस कारण वह विदर्भ के खिलाफ फाइनल मैच में अंतिम दिन मैदान पर नहीं उतरे थे। इसके बाद से ही यह अपडेट नहीं आया है कि केकेआर कैंप से कब तक जुड़ेंगे।