आईपीएल के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को आयोजित होगी। उससे पहले रविवार को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची आधिकारिक रूप से जारी कर दी। सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिलीज करने वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स रही है। केकेआर ने बड़ा फैसला लेते हुए 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इनमें शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी और शाकिब अल हसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

रसेल और नरेन के भी रिलीज होने की थी संभावना

इस लिस्ट के आने से पहले यह माना जा रहा था कि आंद्रे रसेल और सुनील नरेन भी रिलीज खिलाड़ियों की सूची में होंगे, लेकिन केकेआर ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। रसेल और नरेन का पिछले सीजन में प्रदर्शन बहुत ही खराब था। उसी के आधार पर माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी इन दोनों कैरेबियाई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है, लेकिन इन्हें रिटेन कर केकेआर ने हैरान जरूर किया है।

गौतम गंभीर की वजह से बच गए रसेल और नरेन?

केकेआर की रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची आने के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि रसेल और नरेन को बचाने के पीछे गौतम गंभीर का हाथ है, क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी गंभीर की पसंद हैं और अब गौतम गंभीर केकेआर के मेंटर भी बन चुके हैं। बता दें कि पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ रहे गंभीर अगले सीजन में केकेआर के साथ दिखेंगे। इरफान पठान ने कहा कि रसेल और नरेन ने गंभीर की ही कप्तानी में केकेआर के लिए खेलना शुरू किया था, इसलिए दोनों प्लेयर उनके भरोसेमंद हैं।

रसेल और नरेन का पिछले सीजन का प्रदर्शन

आंद्रे रसेल और सुनील नरेन टी20 क्रिकेट का जितना बड़ा नाम हैं उसके मुताबिक दोनों का प्रदर्शन पिछले साल औसत दर्जे का भी नहीं रहा था। आईपीएल 2023 में रसेल ने सभी 14 मुकाबले खेले थे, जिसमें बल्ले से 20.64 की औसत से 227 रन और गेंद से 7 विकेट हासिल किए थे। पिछले सीजन में रसेल के बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी नहीं आई थी। 42 उनका सर्वोच्च स्कोर था। वहीं सुनील नरेन ने 14 मैचों में 11 विकेट झटके थे और उनके बल्ले से सिर्फ 21 रन निकले थे।