DC vs CSK Dream11 Prediction, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Playing XI: दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में अपने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करके विस्फोटक पृथ्वी शॉ को शामिल करने की जरूरत होगी। टी20 प्रारूप में हालांकि काफी कुछ टॉस पर निर्भर करता है लेकिन दिल्ली कैपिटल्सपिछली चार भिड़ंत में सीएसके की चुनौती से पार नहीं पा सकी है।
दिल्ली की टीम कमजोर नजर आ रही है
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो पिछली भिड़ंत में ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं थे। इसे देखते हुए सीएसके के खिलाफ दिल्ली की जीत को टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर भी माना जायेगा। सीएसके एक बार फिर हर विभाग में मजबूत दिख रही है जो कोच रिकी पोंटिंग की डीसी से बिलकुल ही उलट है क्योंकि दिल्ली की टीम अभी तक खेल के दोनों विभाग में कमजोर रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स की मजबूत गेंदबाजी
डेविड वॉर्नर भी अब पुरानी फॉर्म में नहीं दिखते जबकि कप्तान पंत को लय में आने में कुछ समय लगेगा। मिचेल मार्श पिछले दो सत्र से डीसी के साथ हैं लेकिन उनका प्रदर्शन भी निरंतर नहीं रहा है जिससे शॉ की मौजूदगी से डीसी की बल्लेबाजी को कुछ मजबूती मिलेगी जिसे मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, माथिशा पाथिराना और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा। पर असली चुनौती मुस्तफिजुर की ‘कटर’ की ‘वैराइटी’ का सामना करना होगी जो चतुराई से बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ाते रहते हैं।
डीसी की ‘डेथ ओवर’ में गेंदबाजी भी चिंता का विषय है जिसमें अक्षर पटेल को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज प्रति ओवर 7.50 से कम रन नहीं दे पाया है। एनरिक नॉर्खिया सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी नहीं कर सके जिससे डीसी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम पांच ओवरों में काफी रन लुटा दिये। इससे डीसी को ईशांत शर्मा की वापसी की जरूरत होगी।
संभावित ड्रीम 11
पहली टीम
विकेटकीपर – हेइरिक क्लासेन (कप्तान), ऋद्धिमान साहा
बल्लेबाज – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), साई सुदर्शन
ऑलराउंडर- एडेन मार्कराम, अजमतुल्लाह उमरजई
गेंदबाज- पैट कमिंस, मोहित शर्मा, राशिद खान
दूसरी टीम
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (उप-कप्तान)
बल्लेबाज: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन
ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम, अजमतुल्लाह शाहिदी
गेंदबाज: पैट कमिंस, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, राशिद खान