इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के उद्घाटन मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे। अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।
सीएसके को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 6 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया और सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। चेन्नई की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए और इस मैच को जीतकर 2 अंक भी अर्जित किए। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच के जरिए आईपीएल में अपनी कप्तानी का डेब्यू किया था और उनकी कप्तानी में चेन्नई को पहले ही मैच में जीत मिल गई। इस सीजन के पहले मुकाबले में सीएसके टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया।
Indian Premier League, 2024
Chennai Super Kings
176/4 (18.4)
Royal Challengers Bengaluru
173/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Chennai Super Kings beat Royal Challengers Bengaluru by 6 wickets
IPL 2024, CSK vs RCB: आईपीएल 2024 में सीएसके ने अच्छी शुरुआत की और पहले ही मैच में आरसीबी को हरा दिया।
आईपीएल ऐसा खेल है जहां एक ओवर में तकदीरें बदल जाया करती हैं। हर मैच के बाद खिलाड़ियों को सोशल मीडिया की बेरहमी भी झेलनी होगी। पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद) और मिचेल स्टार्क (कोलकाता नाइट राइडर्स) जैसे महंगे बिके खिलाड़ियों पर अपेक्षाओं पर खरे उतरने का भारी दबाव होगा।
चेन्नई में गुरुवार को हल्की आंधी और बारिश, जबकि शुक्रवार 22 मार्च को धूप खिली रहने की भविष्यवाणी की गई थी। मौमस विभाग की ओर से चेन्नई में 22 अप्रैल को तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की बात भी कही गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
पूरी दुनिया को क्रिकेट के रंग में रंगने वाले इस सालाना जलसे में कुछ खिलाड़ी वापसी करेंगे तो कुछ नए सितार उभरेंगे, कुछ फर्श से अर्श तक की कहानियां निकलेंगे तो कई सितारे जमींदोज भी हो सकते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कम से कम 10 से 12 खिलाड़ी चयनकर्ताओं के सामने अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे, ताकि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप का टिकट कटा सकें।
‘किंग कोहली’ की नजरें खिताब पर होंगी जिसके लिए वह 16 साल से इंतजार कर रहे हैं। एक ही टीम के लिए शुरू से खेल रहे आईपीएल के इकलौते खिलाड़ी कोहली का जुनून उनकी टीम के लिए टॉनिक का काम करेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला टीम ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग खिताब जीता है।
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर कभी खत्म नहीं होने वाली अटकलें, 16 साल से खिताब नहीं जीत पाने की विराट कोहली की कसक, जिंदगी से दूसरा मौका पाकर मैदान पर उतर रहे ऋषभ पंत और कप्तानी छिनने का रोहित शर्मा का दर्द। ये सारी कहानियां शुक्रवार से शुरू हो रहे ताबड़तोड़ क्रिकेट के महासमर को और रोचक बनाने के लिये काफी होंगी।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है। आईपीएल 2024 का सीजन आज से शुरू होना है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच है। सीजन का उद्घाटन मैच शाम साढ़े सात बजे की जगह रात 8 बजे शुरू होगा। टॉस का समय साढ़े सात बजे का है। उसी समय दोनों टीमों अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। सीएसके और आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन के लिए यहां क्लिक करें।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच (चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) से एक दिन पहले एमएस धोनी ने कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी। ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ‘यह बड़ा सम्मान है। इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं। हर कोई अनुभवी है और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है।’ ऋतुराज गायकवाड़ की मदद के लिए एमएस धोनी हमेशा मौजूद रहेंगे। उनके अलावा उन्हें रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे से भी मदद मिलेगी। ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘इसके अलावा माही भाई टीम में है। जड्डू भाई और अज्जू भाई (रहाणे) भी मेरे मार्गदर्शन के लिए टीम में हैं, इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं इस नई भूमिका का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं।’