इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के उद्घाटन मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे। अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।

सीएसके को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 6 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया और सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। चेन्नई की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए और इस मैच को जीतकर 2 अंक भी अर्जित किए। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच के जरिए आईपीएल में अपनी कप्तानी का डेब्यू किया था और उनकी कप्तानी में चेन्नई को पहले ही मैच में जीत मिल गई। इस सीजन के पहले मुकाबले में सीएसके टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Chennai Super Kings 
176/4 (18.4)

vs

Royal Challengers Bengaluru  
173/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 1 )
Chennai Super Kings beat Royal Challengers Bengaluru by 6 wickets

Live Updates

IPL 2024, CSK vs RCB: आईपीएल 2024 में सीएसके ने अच्छी शुरुआत की और पहले ही मैच में आरसीबी को हरा दिया।

23:59 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: सीएसके ने पहला मैच 6 विकेट से जीता

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके ने अपना पहला मैच जीत लिया। सीएसके ने सीजन के ओपनर मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। वहीं आरसीबी की टीम को पहलेद ही मैच में निराश होना पड़ा और इस टीम ने दो अंक अर्जित करने का मौका भी गंवा दिया। ऋतुराज की कप्तानी इस मैच में शानदार रही, हालांकि एक वक्त पर आरसीबी के गेंदबाजों ने मैच को रोमांचक बना दिया था, लेकिन फिर सीएसके के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की और मैच जीत लिया। इस मैच में शिवम दूबे 34 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

23:47 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: सीएसके को जीत के लिए 18 गेंदों पर 18 रन की जरूरत

चेन्नई ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 18 गेंदों पर 18 रन की जरूरत है। दूबे और जडेजा के बीच 28 गेंदों पर 46 रन की साझेदारी हो चुकी है और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके पहली जीत के करीब नजर आ रही है।

23:32 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: 15 ओवर का खेल खत्म

चेन्नई को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 46 रन बनाने हैं और क्रीज पर इस वक्त रविंद्र जडेजा के साथ शिवम दूबे मौजूद हैं। दोनों के बीच 15 गेंदोें पर 18 रन की साझेदारी हो चुकी है। 15 ओवर के बाद इस टीम ने 4 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए सीएसके को एक-दो ओवर अच्छे निकालने होंगे और बड़े रन करने होंगे क्योंकि नेट रन रेट अब 9.31 का हो चुका है।

23:18 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: आरसीबी को चौथी सफलता मिली

आरसीबी को डेरिल मिचेल के रूप में चौथी सफलता मिली जो 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। सीएसके को जीत के लिए अब 45 गेंदों पर 64 रन बनाने हैं और छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अब रविंद्र जडेजा आए हैं। मैच इस वक्त आरसीबी के पक्ष में है और सीएसके संघर्ष करती हुई नजर आ रही है।

23:05 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: रहाणे 27 रन बनाकर आउट हुए

सीएसके की टीम ने अपना तीसरा विकेट अंजिक्य रहाणे के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 2 छक्कों की मदद से 19 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। रहाणे के आउट होने के बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर शिवम दूबे को भेजा गया है। दूबे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर आए हैं और सीएसके को जीत के लिए अब 58 गेंदों पर 75 रन बनाने हैं।

23:02 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: 10 ओवर का खेल खत्म

दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और सीएसके की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं। अब इस टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 82 रन बनाने हैं जबकि टीम के 8 विकेट शेष हैं। तीसरे विकेट के लिए अब तक रहाणे और मिचेल के बीच 18 गेंदों पर 21 रन की साझेदारी हो चुकी है।

22:54 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: रचिन लौटे पवेलियन

आईपीएल में डेब्यू करने वाले रचिन रविंद्र ने इस मैच में आरसीबी के खिलाफ 15 गेंदों पर 37 रन की अच्छी पारी खेली और फिर करन शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। सीएसके ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं और अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेरिल मिचेल आए हैं। सीएसके की टीम को जीत के लिए अब 74 गेंदों पर 102 रन की जरूरत है।

22:47 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: 6 ओवर का खेल समाप्त

दूसरी पारी में 6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और सीएसके ने एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। सीएसके को जीत के लिए अब 14 ओवर में 112 रन बनाने हैं। क्रीज पर इस वक्त रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 15 गेंदों पर 26 रन की साझेदारी हो चुकी है।

22:37 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: सीएसके का पहला विकेट गिरा

सीएसके टीम ने अपना पहला विकेट 38 रन के स्कोर पर गंवा दिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन यश दयाल की गेंद पर स्लिप में कैमरन ग्रीन ने उनका कैच लपक लिया। उन्होंने 15 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए और फिर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे आए हैं।

22:21 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: सीएसके ने की अच्छी शुरुआत

आरसीबी के लिए पहला ओवर सिराज ने फेंका, लेकिन उनके इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने दो शानदार चौके जड़े। इस टीम ने एक ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं। फिलहाल जीत के लिए अब सीएसके की टीम को 19 ओवर में 166 रन की जरूरत है। अभी जिस तरह का विकेट है उससे तो यही लगता है कि सीएसके इस टारगेट को हासिल कर सकती है।

22:17 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: सीएसके की पारी शुरू

सीएसके को इस मैच में जीत के लिए 174 रन का टारगेट मिला है और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आ चुके हैं। उनका साथ देने के लिए रचिन रवींद्र उनके साथ हैं जो इस सीजन में अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे हैं। आरसीबी की तरफ से पहला ओवर सिराज फेंक रहे हैं।

21:48 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए बनाने होंगे 174 रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 174 रन का लक्ष्य दिया है। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 26 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। अनुज रावत अर्धशतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन उन्होंने 25 गेंद में 48 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों के बीच 50 गेंद में 95 रन की साझेदारी हुई। अनुज रावत पारी की आखिरी गेंद पर एमएस धोनी के हाथों रन आउट हुए।

21:41 (IST) 22 Mar 2024
RCB vs CSK Live: आरसीबी ने 19 ओवर में 5 विकेट पर बनाए 165 रन

19 ओवर का खेल हो चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट पर 165 रन है। अनुज रावत के 24 गेंद में 48 रन हैं। दिनेश कार्तिक के 21 गेंद में 34 रन हैं। दोनों के बीच गेंद में 44 गेंद में 86 रन की साझेदारी हो चुकी है।

21:18 (IST) 22 Mar 2024
RCB vs CSK Live: आरसीबी ने 16 ओवर में बनाए 116 रन

16 ओवर का खेल हो चुका है। आरसीबी का स्कोर 5 विकेट पर 116 रन है। दिनेश कार्तिक के 14 गेंद में 18 और अनुज रावत के 13 गेंद में 20 रन हैं। दोनों के बीच 26 गेंद में 38 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:54 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: आरसीबी ने 3 गेंद में गंवाए 2 विकेट

मुस्तफिजुर रहमान 12वां ओवर लेकर आए। उनकी गेंद पर विराट कोहली को रचिन रविंद्र ने लपका। विराट कोहली की जगह अनुज रावत बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला। मुस्तफिजुर रहमान ने अगली गेंद पर कैमरन ग्रीन को बोल्ड कर दिया। वह अब तक 10 गेंद में 6 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं।

20:50 (IST) 22 Mar 2024
IPL 2024, CSK vs RCB Live:आरसीबी ने 11 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 76 रन

11 ओवर का खेल हो चुका है। आरसीबी का स्कोर 3 विकेट पर 76 रन है। कैमरन ग्रीन के 21 गेंद में 18 रन हैं। विराट कोहली के 19 गेंद में 21 रन हैं। दोनों के बीच 34 गेंद में 35 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:31 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: बेंगलुरु ने 7 गेंद पर 3 विकेट गंवाए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अच्छी शुरुआत के बाद बैकफुट पर। 7 गेंद पर 3 विकेट गिरे। दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को गोल्डेन डक पर पवेलियन भेजा। विराट कोहली 4 रन बनाकर क्रीज पर। कैमरन ग्रीन हैं।

20:27 (IST) 22 Mar 2024
RCB vs CSK Live: डुप्लेसिस के बाद पाटीदार आउट

मुस्तफिजुर रहमान ने फाफ डुप्लेसिस के बाद रजत पाटीदार को पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खेल सके। नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं। विराट कोहली 3 रन बनाकर क्रीज पर। बेंगलुरु का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन।

20:25 (IST) 22 Mar 2024
IPL 2024 Live: मुस्तफिजुर रहमान ने फाफ डुप्लेसिस को पवेलियन भेजा

मुस्तफिजुर रहमान ने फाफ डुप्लेसिस को पवेलियन भेजा। उन्होंने 23 गेंद पर 35 रन बनाए। नए बल्लेबाज रजत पाटीदार हैं। विराट कोहली 3 रन बनाकर क्रीज पर। बेंगलुरु का स्कोर 4.3 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन।

20:18 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB Live: डुप्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तूफानी शुरुआत दिलाई

कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तूफानी शुरुआत दिलाई है। बेंगलुरु ने 3 ओवर में 33 रन ठोक दिए हैं। डुप्लेसिस 17 गेंद पर 7 चौके की मदद से 30 रन ठोक चुके हैं। विराट कोहली ने सिर्फ 1 गेंद का सामना किया है। 1 रन बनाकर क्रीज पर। दीपक चाहर के ओवर में 4 चौके लगे। 2 ओवर में 24 रन दे चुके हैं।

18:59 (IST) 22 Mar 2024
IPL 2024, CSK vs RCB Live: जोसेफ और फर्ग्युसन के खिलाफ शानदार हैं गायकवाड़

आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ का अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्युसन दोनों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। ऋतुराज गायकवाड़ ने लॉकी फर्ग्युसन के खिलाफ 29 गेंद में 56 रन और एक बार भी आउट नहीं हुए। ऋतुराज गायकवाड़ ने अल्जारी जोसेफ के खिलाफ अब तक 25 गेंद में 47 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।

18:53 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB, IPL 2024 Live: मैक्सवेल के लिए खतरा हैं रविंद्र जडेजा

ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर ने आईपीएल में 51 गेंदों में 70 रन देकर मैक्सवेल को छह बार आउट किया है। आईपीएल में किसी अन्य गेंदबाज ने मैक्सवेल को इतनी अधिक बार आउट नहीं किया है।

17:36 (IST) 22 Mar 2024
IPL 2024 Live Updates: ये है एमए चिदंबरम स्टेडियम में IPL के मुकाबलों के रिकॉर्ड

एमए चिदंबरम स्टेडियम में 830 छक्कों और 1960 चौकों के साथ बाउंड्री की संख्या 2790 है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा 624 बार बल्लेबाज कैच आउट हुए हैं, 130 बार बल्लेबाज बोल्ड हुए हैं। इसके अलावा बल्लेबाज 84 बार रन आउट, 47 बार एलबीडब्ल्यू और 40 बार स्टम्प हुए हैं।

16:42 (IST) 22 Mar 2024
IPL 2024, CSK vs RCB Live: एमए चिदंबरम स्टेडियम में हर मैच में बने हैं 314.01 के औसत से रन

एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 77 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैच जीते और पीछा करने वाली टीम ने 30 मैच जीते हैं। कुल 77 आईपीएल मैचों (दोनों पारियों में रन मिलाकर) में प्रति मैच 314.01 के औसत और स्ट्राइक रेट 133.4 से 18114 गेंदों पर 24179 रन बने हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल का उच्चतम स्कोर 246 और न्यूनतम स्कोर 70 रन है।

15:52 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB, IPL 2024 Live: कोहली ने 7263 में से इतने रन सिर्फ 1 रन दौड़कर लिए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सिंगल लेकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

15:49 (IST) 22 Mar 2024
IPL 2024 Live Updates: गंभीर वापसी केकेआर को बना पाएगी तीसरी बार चैंपियन?

केकेआर खेमे में गौतम गंभीर की वापसी हुई है जिनका जीत का जुनून जगजाहिर है। उनके और कोहली के बीच हुई लड़ाई कौन भूल सकता है। केकेआर के जाने पहचाने डगआउट में उनकी मौजूदगी कमाल कर सकती है। केकेआर के पास श्रेयस अय्यर, नितिश राणा, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे धुरंधर है।

15:15 (IST) 22 Mar 2024
IPL 2024, CSK vs RCB Live: कोहली चाहेंगे इन खिलाड़ियों का साथ

आरसीबी के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा महिला टीम की खिताबी जीत है। कोहली रन भले ही कम बनाएं, लेकिन खिताब हर हालत में जीतना चाहते हैं। धोनी और रोहित पांच-पांच बार खिताब जीत चुके हैं। केकेआर भी दो बार चैंपियन रह चुकी है। कोहली अकेले खिताब नहीं जीत सकते। इसके लिए दिनेश कार्तिक, फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल को भी अच्छा खेलना होगा।

14:25 (IST) 22 Mar 2024
IPL 2024 Live: हार्दिक पंड्या क्या जीत पाएंगे ड्रेसिंग रूम में साथियों के दिल?

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 तक पांच खिताब जीत चुकी थी। हालांकि, पिछले तीन साल से वह एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। शायद यही वजह रही होगी जिसने मुंबई इंडियंस को कप्तान बदलने के लिए मजबूर किया। हार्दिक पंड्या के सामने सिर्फ खिताब जीतने ही नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में सभी के दिल जीतने की भी जिम्मेदारी होगी। अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो आधी जंग जीत जाएंगे, क्योंकि मुंबई के पास इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी है कि गेंदबाजी की कमियां भारी नहीं पड़ेगी।

13:57 (IST) 22 Mar 2024
IPL 2024 Live Updates: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने चुने रिप्लेसमेंट

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले 22 अप्रैल की दोपहर इंडियन प्रीमियर लीग का ऐलान किया कि गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज के स्थान पर बीआर शरत को टीम में शामिल किया है। जबकि एडम ज़म्पा की जगह तनुष कोटियन राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

13:53 (IST) 22 Mar 2024
CSK vs RCB, IPL 2024 Live: चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी है खिताब की प्रबल दावेदार

चेन्नई सुपर किंग्स छठे खिताब के प्रबल दावेदारों में है। उनके चहेते ‘थाला’ को विषम परिस्थितियों से निकलकर जीत हासिल करने का शऊर बखूबी आता है। हालांकि, अब टीम की कमान युवा ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। रचिन रविंद्र को अपने हुनर को निखारने का मौका मिलेगा। तेज गेंदबाजी का दारोमदार दीपक चाहर पर होगा। टीम में मोईन अली और रविंद्र जडेजा जैसे धुरंधर भी हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच (चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) से एक दिन पहले एमएस धोनी ने कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी। ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ‘यह बड़ा सम्मान है। इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं। हर कोई अनुभवी है और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है।’ ऋतुराज गायकवाड़ की मदद के लिए एमएस धोनी हमेशा मौजूद रहेंगे। उनके अलावा उन्हें रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे से भी मदद मिलेगी। ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘इसके अलावा माही भाई टीम में है। जड्डू भाई और अज्जू भाई (रहाणे) भी मेरे मार्गदर्शन के लिए टीम में हैं, इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं इस नई भूमिका का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं।’