आईपीएल के अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली मिनी ऑक्शन में सीएसके को एक तेज गेंदबाज की तलाश हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दीपक चाहर और मथीसा पथिराना जैसे गेंदबाजों के चोटिल होने के खतरे को ध्यान में रखते हुए नए तेज गेंदबाज की तलाश हो सकती है। ऐसे में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि सीएसके फ्रेंचाइजी हर्षल पटेल को अपने खेमे में शामिल कर सकती है।

क्या कहना है इरफान पठान का?

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा है कि सीएसके के पास बहुत सारे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उनके नियमित रूप से चोटिल होने के खतरे को देखते हुए फ्रेंचाइजी को एक नए तेज गेंदबाज की तलाश हो सकती है। इरफान पठान ने इस दौरान दीपक चाहर और मथीसा पथिराना का नाम लिया। उन्होंने कहा कि अगर यह दोनों गेंदबाज एक साथ चोटिल हो गए तो मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी, इसलिए हर्षल पटेल जैसा गेंदबाज सीएसके खरीद सकती है या फिर हो सकता है सीएसके फ्रेंचाइजी हर्षल पटेल को ही अपने साथ जोड़ लें।

आरसीबी ने रिलीज किया है हर्षल को

बता दें कि हर्षल पटेल को मिनी ऑक्शन से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया है। 2021 सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हर्षल पटेल सीएसके के साथ इसलिए भी जा सकते हैं क्योंकि आरसीबी में रहते हुए उन्होंने बेंगलुरु की परिस्थितियों में काफी क्रिकेट खेला है और चेन्नई की कंडीशन और बेंगलुरु की कंडीशन काफी समान हैं, इसलिए पठान का मानना है कि सीएसके नीलामी में हर्षल को साइन कर सकती है।

बेन स्टोक्स का रिप्लेसमेंट कौन?

बता दें कि मिनी ऑक्शन से पहले सीएसके ने बेन स्टोक्स को भी रिलीज किया है तो ऐसे में फ्रेंचाइजी को उनके रिप्लेसमेंट की भी तलाश होगी। गेंदबाजी यूनिट के लिहाज से हर्षल अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। हालांकि बेन स्टोक्स ने खुद ही आईपीएल 2024 से आराम लेने का फैसला किया था। इस साल सीएसके में स्टोक्स के अलावा अंबाती रायुडू भी नहीं होंगे, क्योंकि पिछले साल उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। सीएसके को स्टोक्स के जैसे ही एक ऑलराउंडर की भी तलाश होगी।