डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को सीएसके का पहला प्रैक्टिस कैंप चेन्नई में शुरू हुआ। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने सीएसके के कैंप के शुरू होने की पुष्टि की है। 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 में पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच ही खेला जाएगा। यह मुकाबला चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले दिन 7-8 खिलाड़ी पहुंचे कैंप में

पहले ट्रेनिंग कैंप के पहले दिन तेज गेंदबाज दीपक चाहर समेत 7-8 खिलाड़ी इस कैंप में शामिल हुए। आने वाले दिनों में टीम के अन्य सीनियर प्लेयर और सपोर्ट स्टाफ के इस कैंप में शामिल होने की संभावना है। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी जल्द ही इस कैंप से जुड़ जाएंगे। यह कैंप दीपक चाहर की मौजूदगी में शुरू हुआ। दीपक चाहर ( जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं) की नजर राष्ट्रीय टीम में वापसी पर टिकी हैं।

जय शाह और रोजर बिन्नी को इशान किशन के साथ क्या करना चाहिए, सौरव गांगुली ने दी कमाल की सलाह

यह खिलाड़ी पहुंचे कैंप में

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, सीएसके के ट्रेनिंग की शुरुआत हो गई है। शनिवार को लोकल भारतीय प्लेयर्स इस कैंप का हिस्सा बने। इसमें सिमरजीत सिंह (तेज गेंदबाज), राजवर्धन हंगरगेकर (ऑलराउंडर), मुकेश चौधरी (तेज गेंदबाज), प्रशांत सोलंकी (स्पिनर), अजय मंडल (ऑल-राउंडर) और दीपक चाहर (तेज गेंदबाज) का नाम शामिल है। अभी इस कैंप में और भी खिलाड़ियों के आने की संभावना है।

दिसंबर से नहीं खेले हैं दीपक चाहर

आईपीएल का आगामी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के लिए बहुत अहम रहेगा, क्योंकि यह गेंदबाज लंबे समय से पहले इंजरी और फिर बाद में निजी कारणों के चलते क्रिकेट से दूर था, लेकिन वह अब मैदान पर लौट आए हैं। दीपक ने पिछले साल दिसंबर में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। आखिरी मैच में वह घरेलू टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका टूर से नाम लिया थाा। उनके पिता की तबतिय बहुत खराब थी। बाद में उन्होंने एनसीए में जाकर फिटनेस हासिल की।