आईपीएल 2023 के 28वें मैच में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज की। लगातार पांच मैच हारने के बाद दिल्ली की टीम को केकेआर के खिलाफ जीत नसीब हुई। दिल्ली की यह जीत धमाकेदार थी, क्योंकि इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों की हालत खस्ता कर दी। दिल्ली ने पहली गेंदबाजी करते हुए केकेआर की पूरी टीम को 20 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट कर दिया था। जवाब में दिल्ली की टीम ने 6 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।
रिंकू और मंदीप का प्रदर्शन रहा खराब
दिल्ली के खिलाफ केकेआर के प्रदर्शन को लेकर युवराज सिंह बहुत नाराज नजर आ रहे हैं। युवराज ने ट्वीट कर कोलकाता के बल्लेबाजों के जमकर लताड़ा है। खासकर युवी ने मंदीप सिंह और रिंकू सिंह की जमकर क्लास लगाई है। यह दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ मैचों के अंदर अच्छी लय में नजर आए थे, लेकिन कल के मैच में यह दोनों ही खिलाड़ी बहुत सस्ते में आउट हो गए। रिंकू सिंह ने 6 तो मंदीप सिंह ने 12 रन की पारी खेली थी।
क्या कहा युवराज सिंह ने?
इन दोनों बल्लेबाजों पर अपनी भड़ास निकालते हुए युवराज सिंह ने कहा है कि जब केकेआर की टीम संघर्ष कर रही थी तो मंदीप और रिंकू को अपने खेल का तरीका बदलने की जरूरत थी, जब विकेट गिर रहे थे तो उस वक्त एक पार्टनरशिप की जरूरत थी जो रिंकू और मंदीप को बनानी चाहिए थी, फिर चाहे पहले आपने कितनी भी अच्छी पारी क्यों ना खेली हो। युवराज सिंह ने कहा कि रिंकू और मंदीप को 15 ओवर तक वनडे फॉर्मेट के माइंड सेट से बल्लेबाजी करने की जरूरत थी, क्योंकि आखिरी में आंद्रे रसल को बल्लेबाजी के लिए आना था। युवराज सिंह के ट्वीट से साफ है कि वो रिंकू और मंदीप की बल्लेबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं है।
केकेआर का बैटिंग ऑर्डर हुआ ध्वस्त
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह और मंदीप के अलावा केकेआर का पूरा बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप ही रहा था। पहले बल्लेबाजी करने आई केकेआर की टीम 20 ओवर में गिरते-पड़ते 127 रन बना सकी थी। इस दौरान जेसन रॉय ने सबसे अधिक 43 रन की पारी खेली थी। वहीं आंद्रे रसल ने आखिर में 31 गेंदों में 38 रन की बहुत स्लो पारी खेली। रसल ने अपनी इस पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए थे। इनके अलावा लिटन दास (4), इस सीजन का दूसरा शतक लगाने वाले वेंकटेश अय्यर (0), कप्तान नितीश राणा (4) और सुनील नारायण सिर्फ 4 रन का योगदान दे पाए थे।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |