राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इस सीजन के 52वें मैच में हैदराबाद के खिलाफ 18 गेंदों पर 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से तेज 35 रन की पारी खेली। यशस्वी बेहद लय में नजर आ रहे थे, लेकिन एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। इस मैच में 35 रन की पारी के दम पर उन्होंने ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वे इस लीग में सबसे तेज गति से 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बने।
यशस्वी जयसवाल ने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा
यशस्वी ने हैदराबाद के खिलाफ खेली 35 रन की पारी के दम पर इस लीग में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वो इस लीग में सबसे तेज गति से (पारियों के मामले में) 1000 रन बनाने वाले सुरेश रैना के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। जयसवाल ने 34 पारियों में इस लीग में 1000 रन पूरे कर लिए और ऋषभ पंत व देवदत्त पडीक्कल को पीछे छोड़ दिया। पंत और पडीक्कल ने इस लीग में अपने 1000 रन 35 पारियों में पूरे किए थे। आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रुतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने 31 पारियों में ये कमाल किया था।
सबसे तेज 1000 आईपीएल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
31 पारी – सचिन तेंदुलकर
31 पारी – रुतुराज गायकवाड़
34 पारी – सुरेश रैना
34 पारी – यशस्वी जायसवाल
35 पारी – ऋषभ पंत
35 इंग्स – देवदत्त पडिक्कल
यशस्वी आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले दूसरे कम उम्र के बल्लेबाज बने
यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल में अपने 1000 रन 21 साल 130 दिन की उम्र में पूरा किया और पृथ्वी शॉ को तीसरे नंबर पर धकेल दिया जिन्होंने ये कमाल 21 साल 169 दिन की उम्र में किया था। वहीं ऋषभ पंत इस लीग में सबसे कम उम्र में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने ये उपलब्धि 20 साल 218 दिन की उम्र में हासिल किया था।
आईपीएल में यशस्वी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
यशस्वी आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने अब तक खेले 11 मैचों में कुल 477 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। यशस्वी का बेस्ट स्कोर अब तक इस सीजन में 124 रन रहा है।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज
फॉफ डुप्लेसिस- 10 मैच – 511 रन
यशस्वी जयसवाल- 11 मैच – 477 रन
शुभमन गिल- 11 मैच – 469 रन
IPL Teams 2023 | |
IPL 2023 Schedule | |
IPL Points Table | |
IPL Stats |