आईपीएल 2023 के 22वें मैच में केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई। सूर्यकुमार यादव इस मैच में बतौर कप्तान टॉस करने आए और इसे जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इससे पहले मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैच खेले थे जिसमें दो में हार तो एक मैच में जीत मिली थी।
इस मैच में टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि पिच सूखी हुई नजर आ रही है। वहीं रोहित शर्मा ने इस मैच में कप्तानी क्यों नहीं की इसके बारे में उन्होंने कहा कि उनके पेट में इंफेक्शन हो गया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम कुछ खास करें साथ ही मुंबई ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव भी किया।
वैसे रोहित शर्मा ने बेशक इस मैच में कप्तानी नहीं की, लेकिन उनका नाम इंम्पैक्ट प्लेयर में रखा गया है। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा के अलावा अन्य चार इंपैक्ट प्लेयर इस मैच के लिए रमनदीप सिंह, अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय हैं। मुंबई और केकेआर के अब तक के मैचों की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम का प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ बहुत अच्छा रहा है। इस मैच में मुंबई के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया और इस मौके पर वानखेड़े में उनका पूरा परिवार मौजूद रहा।
केकेआर के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन
इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ।