इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच होना है। संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान वर्तमान में पांच मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम पांच मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने केएल राहुल को संजू सैमसन से लाख गुना बेहतर बता दिया है।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, ” केएल राहुल फॉर्म में वापस आ गए हैं। उन्होंने पिछले मैच में रन बनाए थे। हां, उनका स्ट्राइक रेट भले ही लोगों की उम्मीद के मुताबिक न हो, लेकिन उनकी फॉर्म शानदार संकेत है। राजस्थान के पास ट्रेंट बोल्ट के अलावा कोई और तेज गेंदबाज नहीं है, जिसके पास तेज गति है या बहुत खतरनाक है। उनके पास खतरनाक स्पिनर हैं, लेकिन अगर केएल राहुल लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हैं, तो वह निश्चित रूप से उन्हें अच्छा खेलेंगे।”
IPL 2023: पढ़ें राजस्थान और लखनऊ के बीच मैच के अपडेट्स
संजू सैमसन से कहीं बेहतर हैं केएल राहुल
वीरेंद्र सहवाग ने इसके बाद संजू सैमसन और केएल राहुल को लेकर कहा, ” अगर आप भारतीय टीम में खुद को स्थापित करने की बात करते हैं तो मेरा मानना है कि केएल राहुल, संजू सैमसन से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने टेस्ट मैच खेले हैं और कई देशों में शतक जड़े हैं। उन्होंने वनडे में ओपनर बल्लेबाज और मध्य क्रम दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 क्रिकेट में भी रन बनाए हैं।”
आईपीएल 2023 में केएल राहुल और संजू सैमसन का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 5 मैचों में 113.14 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इतने ही मैचों में 165.26 के स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए हैं। सैमसन ने पिछले मैच में बहेतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में 32 गेंद पर 60 रन ठोके थे।