Virender Sehwag top 5 batsman: आईपीएल 2023 का प्लेऑफ भी खत्म हो चुका है। रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लगभग दो महीने से 10 टीमें एक ट्रॉफी के लिए पसीना बहा रही थी और अब 28 मई को तय होगा कि चैंपियन कौन बनेगा। अब तक इस सीजन में फैंस को तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली है। कई युवा खिलाड़ियों ने नाम कमाया वहीं दिग्गज खिलाड़ी भी अपने रंग में दिखाई दिए।
कोहली और गिल का नाम नहीं था शामिल
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस सीजन के लिए टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम बताए लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल और आरसीबी के स्टार विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है। शुभमन गिल ने 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं जिसमें जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. वहीं कोहली ने 14 मैचों में 639 रन बनाए है। कोहली के बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक भी निकले।
सहवाग ने रिंकू सिंह को दिया टॉप नंबर
सहवाग ने अपने पांच पांडवों के बारे में बताते हुए कहा, ‘ मैंने ऐसे 5 ऐसे बल्लेबाजों को चुना है जिन्होंने इस आईपीएल का समीकरण बदल कर रख दिया था. मेरा पहला हैं केकेआर के रिंकू सिंह। उन्होंने 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। जो कोई सोच भी नहीं सकता था वह कारनामा रिंकू ने कर दिखाया है।’ पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, मेरी लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज होंगे शिवम दुबे। उन्होंने 33 छक्के लगाए हैं, उनका स्ट्राइक-रेट 160 से अधिक है. पिछले सीजन में कुछ खास नहीं किया था लेकिन इस बार चीजें काफी अलग हैं।’
हेनरिक क्लासेन भी सहवाग के पांडवों में शामिल
14 मैचों में 625 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल का नाम भी सहवाग की लिस्ट में शामिल हैं। इसके बाद सहवाग ने सूर्यकुमार यादव का नाम लेते हुए कहा, ‘वह शुरुआत में फॉर्म में नहीं थे लेकिन बाद में उसने अच्छा करना शुरू किया इस वजह से मैं उन्हें अपने इस लिस्ट में रख रहा हूं.’ सहवाग की लिस्ट में आखिरी नाम था सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन का। उनके मुताबिक क्लासेन में स्पिन और तेज गेंदबाजों को हिट करने की जबरदस्त क्षमता है.