विराट कोहली साल 2008 से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और पिछले 16 सीजन में उन्होंने इस टीम के लिए खूब रन भी बनाए। कोहली ने आरसीबी की कप्तानी भी की, लेकिन ये टीम कभी भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई। आईपीएल के 16वें सीजन में भी विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए, लेकिन इस टीम को खिताबी जीत दिला पाने में सफल नहीं रहे। अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने विराट कोहली को सलाह दी है कि उन्हें आरसीबी का साथ छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना चाहिए।
आईपीएल 2023 में आरीसीबी को अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात की टीम से 6 विकेट से हार मिली और टीम का प्लेऑफ में इस बार पहुंचने का सपना टूट गया। इस मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल पाई। कोहली ने आईपीएल में अपना सातवां शतक लगाया, लेकिन कोहली का पारी पर शुभमन गिल ने पारी फेर दिया और नाबाद 104 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
आरसीबी की इस हार से बाद केविन पीटरसन ने ट्वीट किया और लिखा कि अब समय आ गया है कि विराट कोहली को आरसीबी का साथ छोड़ देना चाहिए और अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना चाहिए।
पीटरसन के इस मैसेज के बाद ट्विटर पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई। इसमें किसी ने कहा कि ये सही फैसला होगा तो वहीं कुछ ने पीटरसन की इस सलाह को बकवास करार दिया। आपको बता दें कि 34 साल के विराट कोहली साल 2008 से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस टीम के लिए 7500 से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि विराट कोहली कह चुके हैं कि वो जब तक आईपीएल में खेलेंगे आरसीबी के साथ बने रहेंगे। ये बात विराट कोहली ने तब कही थी जब उन्होंने इस टीम की कप्तानी छोड़ी थी।
