IPL 2023: आरसीबी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अपनी टीम के पहले लीग मैच में मुंबई के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने इस मैच में अपने पिछले फॉर्म को बरकरार रखते हुए धाकड़ बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। विराट कोहली ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई जिसमें जोफ्रा आर्चर भी शामिल रहे। जोफ्रा को उन्होंने जमकर धोया और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं अपनी पारी के दम पर रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया।
कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने मुंबई इंडिंयंस के खिलाफ 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से 49 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली। ये आईपीएल में उनका 50वां 50 प्लस स्कोर था जबकि 45वां अर्धशतक था। इसके अलावा विराट कोहली ने इस लीग में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 रन से ज्यादा की पारी 23वीं बार खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने आईपीएल में 22 बार 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है। इस लीग में ये कमाल एमएस धोनी और सुरेश रैना ने 19-19 बार किया है।
IPL में 150 प्लस की स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
23 बार – विराट कोहली
22 बार – रोहित शर्मा
19 बार – एमएस धोनी
19 बार – सुरेश रैना
विराट कोहली ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा
विराट कोहली ने मुंबई के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना बखूबी किया और उन्होंने इस मैच में उनकी 17 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। इसके साथ ही विराट कोहली किसी टी20 मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर दर्ज था जिन्होंने एक टी20 मैच में आर्चर की 14 गेंदों पर 27 रन बनाए थे। केएल राहुल ने ये कमाल साल 2018 में किया था उस वक्त आर्चर राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे।