IPL 2023 RCB vs MI: आईपीएल 2023 से पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का बल्ला इस लीग के पहले ही मैच में जमकर बोला और उन्होंने 45वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में बतौर ओपनर बल्लेबाज अपने 3000 रन भी पूरे किए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। कोहली आईपीएल इतिहास में 50 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने और इतिहास रचा।

विराट कोहली ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ये आईपीएल में उनका 45वां अर्धशतक रहा। उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया और इस लीग में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। शिखर धवन ने इस लीग में 49 बार ये कमाल किया है जबकि डेविड वार्नर 60 बार ये कमाल कर चुके हैं।

विराट कोहली और डुप्लेसी के बीच इस मैच में पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी हुई। डुप्लेसी ने भी इस मैच में 43 गेंदों पर 6 छक्के व 5 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली। कोहली ने इस मैच में 49 गेंदों पर 5 छक्के व 6 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
60 – डेविड वार्नर
50 – विराट कोहली<br>49 – शिखर धवन

विराट कोहली ने छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य मिला था और विराट कोहली ने अरशद खान की गेंद पर छक्का लगाते हुए अपनी टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाई। विराट कोहली ने कहा कि मुंबई ने हमारे सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य रखा था और इसका क्रेडिट तिलक वर्मा को जाता है। ये हमारे लिए बड़ी जीत रही और हम बड़े अंतर से जीतना चाहते थे।