IPL 2023 RCB vs DC: आईपीएल 2023 के 20वें मैच में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ और इस मैच में विराट कोहली की पारी के दम पर आरसीबी को 23 रन से जीत मिली। इस मैच में विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी और उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस मैच में कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा तीन अन्य खिताब भी जीते।

विराट कोहली ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपनी पारी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और आईपीएल में ये 15वां मौका था जब उन्हें इस टाइटल से नवाजा गया। इसके साथ ही उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने इस लीग में 14 बार ये कमाल किया था। अब कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। वहीं रैना पांचवें नंबर पर खिसक गए जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले नंबर पर जबकि एमएस धोनी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा – 19
एमएस धोनी – 17
यूसुफ पठान – 16
विराट कोहली – 15
सुरेश रैना- 14

कोहली ने जीते चार अवॉर्ड्स

आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए थे और इसके जबाव में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना पाई। कोहली को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब तो मिला ही था साथ ही साथ उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द मैच, गेम चेंजर ऑफ द मैच साथ ही मोस्ट फोर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।