आईपीएल 2023 के फाइनल में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है। बॉलीवुड पर भी क्रिकेट का बुखार चढ़ चुका है। अबु धाबी में आयोजित IIFA 2023 में बॉलीवुड के स्टार्स आईपीएल की ही बात कर रहे हैं। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आईपीएल 2023 फाइनल के लिए अपनी पसंदीदा टीम का नाम बता रही हैं।

जब उर्वशी से पूछा गया ऋषभ पंत पर सवाल

इंस्टा बॉलीवुड नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो में उर्वशी रौतेला ने चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल के लिए अपनी पसंदीदा टीम के रूप में बताया है। इस दौरान उर्वशी से ऋषभ पंत को लेकर भी सवाल किया गया, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उस सवाल को नजरअंदाज कर दिया। वीडियो में एक रिपोर्टर उर्वशी से पंत को लेकर सवाल करता है, लेकिन उर्वशी बहुत चालाकी से उस सवाल से बचते हुए आईपीएल 2023 फाइनल की बात करने लगती हैं।

ऋषभ से जुड़े सवाल पर जवाब देने से बचीं उर्वशी

वीडियो में उर्वशी रौतेला से रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि ऋषभ पंत की रिकवरी के लिए या उनकी हेल्थ के लिए आप एक क्रिकेट फैन के रूप में क्या शुभकामनाएं देना चाहोगी? उर्वशी ने इसका जवाब देते हुए कहा, “मैं यहां आईफा के लिए आई हूं और हम यहां फिल्म को सेलिब्रेट कर रहे हैं इसलिए हमें इसी की बात करनी चाहिए ना कि क्रिकेट की।

एक्ट्रेस ने सीएसके को किया सपोर्ट

उर्वशी के इस जवाब के बाद रिपोर्टर ने फिर से सवाल किया कि आप एक क्रिकेट फैन हैं तो उसी को लेकर मेरा सवाल है। एक्ट्रेस ने फिर से जवाब देते हुए कहा कि आप यह पूछना चाहते हैं कि आईपीएल कौन सी टीम जीतने वाली है तो चेन्नई सुपर किंग्स मेरी फेरवेट टीम है, क्योंकि उसमें एमएस धोनी हैं।

उर्वशी और ऋषभ का कनेक्शन

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का कनेक्शन लंबे समय से चला आ रहा है। लंबे समय से दोनों का नाम एक साथ जुड़ता आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के बीच कोल्ड वॉर भी देखने को मिला है। कई मौकों पर उर्वशी और ऋषभ एक-दूसरे का नाम लिए बिना एक-दूसरे पर निशाना साधते दिखे हैं। पिछले साल जब ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ था तो मुंबई के जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था उस अस्पताल की फोटो उर्वशी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उस वक्त यह खबरें आई थीं कि क्या उर्वशी ऋषभ से मिलने गई थीं?