Indian Premier League 2023: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हर तरफ सुर्खियां बटोर रहीं हैं। उसी का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस (यूपी पुलिस) ने लोगों से बहस से परहेज करने और उसे फोन लगाने (डायल 112) की सलाह दी। विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक मई को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में विवाद हुआ।

यूपी पुलिस ने उस संदर्भ का इस्तेमाल करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। उस पोस्ट में लिखा था, कोई भी ममला हमारे लिया ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं। (हमारे लिए कुछ भी बड़ा और गंभीर नहीं है)। यूपी पुलिस ने लोगों से किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करने का आग्रह किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, बहस से परहेज करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।