आरीसीबी के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस को तिलक वर्मा की पारी से बहुत बड़ा सहारा मिला और उनकी पारी के दम पर इस टीम ने इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। तिलक वर्मा ने इस मैच में नाबाद 84 रन बनाए और मुंबई के स्कोर को वहां तक पहुंचा दिया जिसकी कल्पना शायद ही इस टीम ने की होगी क्योंकि टीम के चार शुरुआती धुरंधर बल्लेबाज 48 रन पर पवेलियन लौट चुके थे।
20 साल के तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 84 रन
तिलक वर्मा जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तब मुंबई की टीम रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। कप्तान रोहित शर्मा एक रन, ईशान किशन 10 रन, कैमरन ग्रीन 5 रन जबकि सूर्यकुमार यादव 15 रन पर निपट चुके थे। इन धुरंधरों के आउट होने के बाद तिलक वर्मा के पास एक बड़ा मौका भी था और उन्होंने इसका जमकर फायदा उठाया और बता दिया कि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है। एक तरफ टीम के विकेट गिरते रहे और दूसरी तरफ तिलक आरसीबी के गेंदबाजों को तोड़ते रहे। उन्होंने इस मैच में 46 गेंदों पर 4 बेहतरीन छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 182.61 का रहा।
इस मैच में मुंबई ने 171 रन बनाए जिसमें 11 रन अतिरिक्त थे जबकि तिलक वर्मा ने 46 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए और अन्य बल्लेबाजों ने 75 गेंदों पर 76 रन बनाए। तिलक वर्मा ने साल 2022 में भी मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और 14 पारियों में 397 रन बनाए थे और अब इस सीजन में भी उन्होंने क्या खूब स्टार्ट किया । इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले 10 ओवर में 4 विकेट पर 55 रन बनाए जबकि आखिरी 10 ओवर में इस टीम ने 3 विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। वहीं मुंबई ने आखिरी 5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 69 रन बनाए यानी आखिरी 30 गेंदों पर 69 रन बने।
आईपीएल में तिलक वर्मा का बेस्ट स्कोर
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आईपीएल में अपना बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर इस मैच में आरसीबी के खिलाफ बनाया। उन्होंने इस लीग में अब तक 15 पारियों में 43.73 की औसत और 137.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 481 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन है।
तिलक वर्मा ने धोनी की बराबरी की
आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ पांचवें या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में तिलक वर्मा ने एमएस धोनी की बराबरी कर ली। इस मामले में नाबाद 101 रन बनाकर डेविड मिलर पहले नंबर पर हैं जबकि नाबाद 84 रन के साथ नितीश राणा दूसरे नंबर पर हैं। अब तिलक वर्मा और एमएस धोनी संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।
आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर (नंबर 5 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए)
101* रन – डेविड मिलर
85* रन – नितीश राणा
84* रन – तिलक वर्मा
84* रन – एमएस धोनी