Suryakumar Yadav with Ricky Ponting: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पिछले साल तक टी20 फॉर्मेट का किंग माना जा रहा था। एक के बाद उनके बल्ले से तूफानी पारियां निकल रही थी। वह इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज भी बन गए। हालांकि कुछ ही समय में इस सूर्य पर ऐसा ग्रहण लगा कि वह हटने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब इस बल्लेबाज को ऐसा गुरुमंत्र मिला है जिसके बाद उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही उनके बल्ले से एक बड़ी पारी निकलेगी।

सूर्यकुमार यादव ने अब तक आईपीएल में जो तीन मुकाबले खेले हैं उनमें वह 16 रन ही रन बना पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को मुंबई को तो लीग में पहली जीत मिल गई लेकिन सूर्यकुमार का बल्ला यहां भी शांत ही रहा। वह एक गेंद खेलते ही लौट गए। मैच के बाद सूर्यकुमार दिल्ली के हेड कोच और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के पास पहुंच गए।

रिकी पोंटिंग की शरण में पहुंचे सूर्यकुमार

सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह और पोटिंग लंबी बातचीत करते हुए दिखाई दिए। देख कर यही समझ आ रहा था कि पोटिंग इस बल्लेबाज को कुछ समझा रहे हैं। सूर्यकुमार एक अच्छे शिष्य की तरह वहां खड़े होकर सारी बातें ध्यान से सुन रहे थे. वह जानते हैं कि उन्हें इस गुरुमंत्र की बहुत ज्यादा जरूरत है।

रन के लिए तरस रहे हैं सूर्यकुमार यादव

देखना होगा कि इसका उनकी बल्लेबाजी पर कब असर होता है। मुंबई को अब अपना अगला मैच रविवार को खेलना है। इससे पहले सूर्या के पास काफी समय है कि वह रिकी पोटिंग की सलाह पर काम करें और दोबारा विस्फोटक अंदाज में लौटें। अगर ऐसा होता है तो सिर्फ मुंबई इंडियंस ही नहीं बल्कि टीम इंडिया का भी काफी फायदा होगा.

10 मैचों से अर्धशतक नहीं लगा पाए सूर्यकुमार

सूर्यकुमार आईपीएल से पहले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी फ्लॉप चल रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वह तीनों मैचों में गोल्डन डक हुए थे. पिछले 10 मैचों से उनके बल्ले से कोई अर्धशतक भी नहीं निकला है. सूर्यकुमार टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और ऐसे में उनका फॉर्म में आना काफी अहम है.