आईपीएल 2023 के शुरुआती चार मुकाबलों में जबरदस्त फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए हैं। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 25 गेंदों के अंदर 43 रन की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि इस दौरान वो अपनी हाफ सेंचुरी से चूक गए। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 173 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया।
कप्तानी के दबाव में निखरकर आए सूर्यकुमार
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव केकेआर के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान थे। रोहित शर्मा तबियत ठीक नहीं होने की वजह से मैदान पर नहीं उतरे थे। बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का यह पहला आईपीएल मैच था और पहले ही मैच में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी। सूर्यकुमार ने कप्तानी करते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उनकी कप्तानी में आज टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में यह बात कही जा रही है कि सूर्यकुमार यादव कप्तानी के दवाब में निखरकर सामने आए और अच्छी बल्लेबाजी की।
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे सूर्यकुमार
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल से पहले भी खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था। यहां तक कि वो इस सीरीज में दो बार गोल्डन डक का शिकार भी हुए थे। आईपीएल में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती 4 मुकाबलों में उन्होंने सिर्प 27 रन बनाए। पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हो गए थे।