आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सीजन के शुरू होने से पहले यह कहा जा रहा था कि धोनी का यह लास्ट आईपीएल होगा, लेकिन हाल ही में धोनी ने यह साफ कर दिया था कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। इस बीच धोनी के बेहद करीबी कहे जाने वाले सुरेश रैना ने उनके करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, रैना ने कहा है कि माही भाई इस साल संन्यास नहीं ले रहे हैं।

ट्रॉफी जीतकर और एक साल खेलेंगे धोनी- रैना

जियो सिनेमा से बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि 41 वर्षीय एमएस धोनी ने हाल ही में मुलाकात में उनसे कहा था कि वह अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं, वह एक ट्रॉफी जीतेंगे और उसके बाद एक साल और खेलेंगे। रैना के इस बयान से साफ है कि धोनी इस साल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। वह इस साल तो खेलेंगे ही और हो सकता है कि अगले 1-2 सीजन और चेन्नई के लिए खेलें।

4 बार की चैंपियन चेन्नई है जबरदस्त लय में

अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बना चुके महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन भी जबरदस्त लय में हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके की टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। चेन्नई अभी 11 मैचों के बाद 6 जीत के साथ 13 पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर है। प्लेऑफ में चेन्नई का पहुंचना तय माना जा रहा है और जिस अंदाज में उनकी टीम खेल रही है, वह खिताब की भी प्रबल दावेदार है। धोनी की कप्तानी में अगर इस साल सीएसके खिताब जीत जाती है तो धोनी अगले साल भी आईपीएल खेलते हुए दिख सकते हैं।

धोनी ने संन्यास की अटकलों को किया था खारिज

आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले टॉस के वक्त डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा कि क्या यह आपका आखिरी सीजन है? तो धोनी ने उनका जवाब देते हुए कहा था कि ठीक है, लेकिन यह फैसला आपका है कि यह मेरा आखिरी सीजन है। धोनी ने यह बयान देकर इस साल अपने संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया था। बता दें कि एमएस धोनी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।